कैथल: हम कई बार देखते हैं कि दोस्ती की कई बड़ी बड़ी मिसाल दी जाती है. कई दोस्त ऐसे भी होते हैं जो अपने दोस्तों के लिए जान तक न्योछावर कर देते हैं. लेकिन कैथल में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें एक दोस्त ने ही दोस्ती के रिश्ते को तार-तार कर दिया. कैथल में एक रेप का मामला सामने आया है जहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ पहले तो एक लड़का दोस्ती कर लेता है और फिर उसका रेप कर देता है.
दोस्त ने ही किया रेप
महिला थाना प्रभारी नन्ही देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके दोस्त ने रेप करके घिनौनी हरकत करके रिश्ते को कलंकित किया है. ये लड़का 6 महीने पहले ही उसका दोस्त बना था और उसका पड़ोसी भी था. दोस्ती होने के बाद लड़के का लड़की घर पर आना जाना हुआ और 1 दिन लड़की को घर अकेला पाकर उसका रेप कर दिया. पुलिस ने पीड़ित लड़की की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.