कैथल : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज हरियाणा में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. सीएम ने प्रदेश के अलग अलग जिलों में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया (development project in Haryana) है. वहीं दूसरी ओर कैथल बीजेपी विधायक लीलाराम और गुहला जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सीएम की ओर से कराए गए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास की लिस्ट में नाम न आने से दोनों जिला प्रशासन से नाराज दिखाई दिए.
गुहला से विधायक ईश्वर सिंह ने तो भरी सभा में ही डीसी कैथल के सामने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. अपने संबोधन में भी इशारों- इशारों में जिला प्रशासन को बता दिया कि आखिर उनकी नाराजगी क्या है. बता दें कि कैथल के जिला सभागार में प्रशासन की ओर से जिले में अब तक हुए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शुरू होने वाले नए कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. इस प्रोग्राम में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, कैथल के विधायक लीलाराम, गुहला के विधायक ईश्वर सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
प्रोग्राम की खास बात यह रही की जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के हाथों से ही करवाया गया जबकि इस प्रोग्राम में दोनों विधायक मौजूद थे. दोनों विधायक के चेहरे तब फीके पड़ गए, जब उनके नाम से बने शिलान्यास पट का उद्घाटन राज्यमंत्री कमलेश डांडा ने की. गुहला के जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि उसके विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य काफी समय से पूर्ण हो चुके हैं, जिनका किसी कारणवश उद्घाटन नहीं हो पाया था, जो होना चाहिए था.
उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री (Haryana CM inaugurate foundation of projects) को लेटर भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके कई कार्य ऐसे हैं जिनका शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाना है. इसी तरह कैथल के विधायक लीलाराम ने ईश्वर सिंह की बात पर सहमति जताते हुए कहा कि उनके हलके के भी कई काम ऐसे हैं, जिनकी लागत करोड़ों रुपए की है और जो बनकर तैयार हो गए हैं लेकिन उनका भी नाम उद्घाटन व शिलान्यास के लिस्ट में नहीं है.