कैथल: मानसून सत्र से पहले ही कोरोना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री, विधानसभा स्पीकर समेत कई विधायक और मंत्रियों को अपना शिकार बना लिया. इसी क्रम में अब गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आदेश दिए हैं कि सभी विधायक या सांसद विधानसभा के अंदर तभी दाखिल हो सकते हैं. जब वो अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे.
जिसके बाद पूर्व विधायक गुहला कुलवंत बाजीगर विधानसभा में जाने के लिए अपना कोरोना टेस्ट करवाने के लिए गुहला सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचे थे. रिपोर्ट के बाद गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर कोरोना संक्रमण से ग्रस्त निकले. कुलवंत बाजीगर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गुहला अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं गुहला विधायक के साथ लगभग दो से तीन आदमी थे. स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने उनके साथ आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया.
इस संबंध में पूर्व गुहला विधायक ने कहा कि उन्होंने सीएम के आदेश के बाद अपना कोरोना टेस्ट कराए. जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने उन्हें आइसोलेशन में रहने और अन्य ऐहतियात बरतने को कहा है. जिसपर वो अमल करेंगे.
बता दें कि, हलका गुहला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार रहे हैं. गुहला में अभी तक कोरोना के 128 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से 46 एक्टिव केस है. वहीं पांच लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आने से रोका जाए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पहली बार सीएम और स्पीकर की गैर हाजिरी में चली सदन की कार्यवाही