कैथल: हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कैथल के कई कार्यक्रमों में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रतिवर्ष 1100 गांवों को पौधारोपण अभियान के लिए चयनित करके पौधारोपण किया जाएगा. जिससे आगामी 5 सालों में प्रदेश हरा-भरा नजर आएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि प्रदेश में 3 प्रतिशत भूमि पर आरक्षित वन है और 7% भूमि पर पेड़ पौधे लगे हैं. अब प्रदेश में 20 प्रतिशत भूमि पर वन विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरपंचों, आम जनों का सहयोग लिया जाएगा. जब सभी मिलकर पौधारोपण का संकल्प लेंगे तो निश्चित ही इस लक्ष्य को सहायता से पूरा किया जाएगा.
'1126 गांवों को किया जाएगा हरा-भरा'
वन मंत्री ने पौधारोपण अभियान के लिए चयनित किए गए 50 गांवों के सरपंचों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश अनुसार प्रदेश में हर वर्ष पौधारोपण अभियान के लिए 1100 गांवों को चिन्हित किया जाएगा. इस वर्ष वन विभाग की तरफ से 1126 गांवों का चयन किया गया है.
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में हरियाली काफी मात्रा में कम है. लगातार पेड़ पौधों की संख्या हमारे प्रदेश में कम होती जा रही है. आने वाले समय में प्रदेश वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि पेड़ पौधों से हमारा जीवन भी हरा-भरा रहता है, तो इसीलिए आज सरपंचों के साथ मीटिंग करके एक रणनीति बनाई गई कि कैसे पूरे गांव को हरा भरा किया जा सके.
ये भी पढे़ं- 'हरियाणा की 20 प्रतिशत भूमि पर लगाए जाएंगे पौधे'