कैथल: सैनिटाइजर और मास्क महंगे दामों पर बेचने की सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने एक मेडिकल स्टोर और एक डाक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा. छापेमारी में विभाग की टीम ने पाया कि मास्क और सैनिटाइजर तय मूल्य से काफी महंगे बेचे जा रहे थे. विभाग ने इनकी रिपोर्ट बनाकर भेज दी है. जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सबसे पहले छोटी मंडी के पास मेडिकल स्टोर पर जाकर जांच की तो वहां खड़े ग्राहकों ने बताया कि मास्क 35 रुपये का तथा 100 एमएल की सैनिटाइजर 120 रुपये का बेचा जा रहा है. जोकि सरकार की ओर से तय रेट से ज्यादा है.
ये भी पढ़ेंः- गुरुग्रामः जिले में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
उन्होंंने बताया कि कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने मास्क और सैनिटाइजर आवश्यक वस्तुओं में शामिल करके जांच की जिम्मेवारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सौंपी है. जिसके बाद विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है. अरनौली नर्सिंग होम में भी सैनिटाइजर और मास्क बेचने को लेकर अनियमितताएं पाई गई. इस नर्सिंग होम में मास्क 14 रुपये का तथा सैनिटाइजर की 100 एमएल का 150 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके साथ ही नर्सिंग होम ने लोगों को बिल भी नहीं दिए.