कैथलः शनिवार को कैथल से कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. कोरोना पीड़ित दिल्ली की निजामुद्दीन तबलीगी मरकत में शामिल हुआ था. कैथल स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल जांच के लिए भेजे हुए थे. रिपोर्ट शनिवार को आई जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मरकज से आए हुए 13 और लोगों के प्रशासन ने सैंपल भेजे हुए थे जो नेगेटिव आए हैं.
पहला कोरोना केस
जिले में पहले कोरोना मरीज की पुष्टी होते ही कैथल स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कैथल इंचार्ज आईजी हरदीप सिंह दून ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये व्यक्ति निजामुद्दीन गया हुआ था. जहां से ये कुछ दिन पहले ही निकल आया था. हालांकि उसके बाद वो और उसके साथ आए कुछ लोग देश में कई अलग-अलग मस्जिदों में घूमत रहे, जो 29 तारीख को ही कैथल में आया था.
30 मार्च को किया था क्वारंटीन
आईजी ने बताया निजामुद्दीन तबलीगी मरकज की खबर आते ही प्रदेश में हर जगह जमातियों को ढूंढा जा रहा था. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने 30 मार्च को इस व्यक्ति को भी घर से उठाकर क्वारंटीन किया था. उन्होंने बताया कि ये 65 वर्षीय व्यक्ति है जो कैथल में ही सिरटा रोड पर रहता है.
ये भी पढ़ेंः भिवानी में मिले दो कोरोना पॉजिटिव केस, दोनों का है मरकज से संबंध
पूरे एरिया को किया सील
फिलहाल पीड़ित के परिवार को भी पूरी तरह से क्वारंटीन कर दिया गया है. वहीं पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करके सील कर दिया गया है. ताकि वहां से किसी का आना-जाना ना हो और लोग कोरोना संक्रमण से बच सकें. आईजी हरदीप सिंह ने कहा कि हमने कोरोना मरीज को जल्द ही कब्जे में लिया था. जिसकी वजह से कैथल में ये ज्यादा नहीं फैला.
अभी भी जांच में जुटी टीम
उन्होंने कहा कि अगर हम थोड़ी भी ढील कर देते तो पता नहीं इस मरीज के संपर्क में आने से और कितने लोगों में कोरोना संक्रमण फैल जाता. हालांकि अभी भी टीमें जांच कर रही है कि इसके और इसके परिवार के संपर्क में और कौन-कौन लोग आए हैं ताकि उनको भी जल्द से जल्द क्वारंटीन कर लिया जाए.