कैथल: शहर में शनिवार को गोलियां चलने से सनसनी फैली गई. बाइक सवार तीन युवकों ने एक कपड़ा व्यापारी की दुकान पर दो राउंड फायरिंग की. गोली दुकान के शीशे पर लगी.
ये भी पढ़ें- अब फ्री में हो सकेगा पशुओं का बीमा, कृषि मंत्री ने लॉन्च की 'हर पशु का ध्यान' एप
वहीं गोलीबारी से शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शहर के व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन से अपील की है कि इस मामले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा ना जाए.
कपड़ा व्यापारी कृष्ण शेट्टी ने कहा कि उनकी किसी के साथ कोई निजी दुश्मनी नहीं है और न ही उनसे किसी भी तरह की कोई फिरौती की मांग की गई है. हालांकि मामले की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.