कैथल: लॉकडाउन के दौरान जहां पूरे प्रदेश में क्राइम का ग्राफ गिरता जा रहा है तो वहीं कैथल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां पर एक छोटी बच्ची के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. यह मामला कैथल के एक गांव से सामने आया है.
बच्ची ने बताया कि उसके साथ दो लड़कों ने गलत इरादे से छेड़छाड़ की है. फिर इन दोनों आरोपी लड़कों के परिवार में से चार और लड़कों ने बच्ची को किसी से यह बात कहने से मना किया है और जान से मारने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें- 10 जिलों में बस सेवा शुरू, यहां देखें पंचकूला से जाने वाली बसों की पूरी लिस्ट
बच्ची ने यह बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद इन छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी बलजिंदर सिंह ने बताया कि हमनें मामला दर्ज कर लिया है और टीम गठित कर दी हैं. आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं लेकिन जल्द ही उनको पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.