कैथल: दिल्ली जाने के लिए शनिवार को चीका शहर से होते हुए क्षेत्रीय गांवों से भारी मात्रा में ट्रैक्टरों की रवानगी हुई. चीका के शहीद उधम सिंह चौक से होते हुए ये ट्रैक्टर गांव भागल में इकट्ठा हुए जहां से सैकड़ों की तादात में ट्रैक्टर गणतंत्र दिवस परेड़ के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुए. भाकियू हलका अध्यक्ष हरदीप बदसूई ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टरों को रवाना किया.
किसान चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये ट्रैक्टर दस्ता दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिंग रोड पर मार्च करेगा. इस दौरान तमाम किसान पूरे ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और किसी को भी नियमों के उल्लंघन नहीं करने देंगे.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर सिंघु बॉर्डर से पकड़ा गया संदिग्ध, कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ झूठ बोला
इस बारे में जानकारी देते हुए एडवोकेट दलबीर सिंह नैन ने बताया कि दिल्ली में किसानों के धरने के दौरान जो लोग हथियारों के साथ पकड़े गए हैं, ये सरकार की एक सोची समझी चाल है जिससे वो किसानों के आंदोलन को बिगाड़ना चाहती है. किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और पूरे शांतिप्रिय ढंग से किसान अपने धरने दिल्ली में बॉर्डर पर दे रहे हैं.
ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए हुए थे, वहीं दूसरी तरफ किसान यूनियन के झंडे भी लगाए हुए थे. किसानों द्वारा ट्रैक्टरों के पीछे ट्रालियों पर तिरपाल आदि लगाई हुई थी ताकि ट्रालियों में ही रात्रि के समय विश्राम किया जा सके. इसके अतिरिक्त ट्रालियों में दर्जनों की संख्या में किसान भी बैठकर रवाना हुए.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड पर सस्पेंस: किसान बोले- मिली मंजूरी, पुलिस ने कहा- बाद में लेंगे फैसला