कैथल: जैसे-जैसे किसान आंदोलन लंबा होता जा रहा है किसान भी अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे हैं. इसी के तहत आज कैथल में संयुक्त मोर्चा किसान के आह्वान पर एफसीआई के दफ्तरों के बाहर किसानों व कर्मचारी यूनियन के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसान नेताओं ने कहा कि सरकार धीरे-धीरे फूड कारपोरेशन को धीरे-धीरे बंद करने की योजना बना रही है. जहां से आम आदमी को सस्ते दाम पर अनाज मिलता था. भारतीय खाद्य निगम का सरकार निजीकरण करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- पांचवें दिन भी नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद, किसान बोले- शेड्यूलिंग मैसेज प्रणाली नहीं हुई दुरुस्त
उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण को बढ़ावा देना चाहती है इसी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारतीय खाद्य निगम के बाहर धरने प्रदर्शन करने को लेकर आदेश दिए. इसी आदेश के बाद आज पूरे देश में किसान भारतीय खाद्य निगम के बाहर धरना दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि किसान अपना अनाज पूरे देश में कहीं भी दे सकता है फिर पोर्टल पर रजिस्टर करवाने की आवश्यकता क्यों. किसान बिना पोर्टल पर रजिस्टर करवाए मंडी में अपना अनाज नहीं दे सकता, सरकार ये दोहरी नीति अपना रही है.
ये भी पढ़ें- एफसीआई को बचाने के लिए फतेहाबाद में किसानों ने दिया धरना