कैथल: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी कड़ी में कैथल में युवा किसानों ने रिलायंस स्मार्ट के बाहर भारतीय किसान यूनियन के झंडों को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया और लोगों से रिलायंस का सामान नहीं खरीदने की अपील की.
प्रदर्शन करीब दो घंटे चला. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए युवा किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार जो तीन कृषि कानून लेकर आई है वो अंबानी और अडानी की जेब भरने के लिए है. अगर तीनों कृषि कानून लागू हो गए तो किसान बर्बाद हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि जबतक सरकार मांगें नहीं मान लेती. उनका ये प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए: जींद: दो गुटों में खूनी संघर्ष, युवक की मौत
वहीं लोगों से अपील करते हुए युवा किसानों ने कहा कि अंबानी-अडानी के संस्थानों से सामान ना खरीदें और दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों का समर्थन करें. युवा किसानों ने कहा कि हम सिर्फ अपील कर रहे हैं किसी के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जा रही है.