कैथल: गुहला चीका में किसान संगठनों द्वारा किए गए आह्वान पर सैकड़ों की तादाद में किसान रिलाइंस पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए और तीनों काले कृषि कानूनों की प्रतियां होली के पर्व पर जलाई गई.
इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि आज संयुक्त किसान मोर्चा के तमाम सदस्यों द्वारा चीका के रिलायंस पेट्रोल पंप पर भारी संख्या में एकत्रित हुए और होली के मौके पर इस राक्षस रूपी सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया. इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि किसान धन्ना भगत के वंशज हैं जो पत्थर में भी भगवान को पैदा करते हैं.
ये भी पढ़ें: किसानों ने होलिका दहन पर सीएम और डिप्टी सीएम का फूंका पुतला, कृषि कानूनों की जलाई प्रतियां
उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह से हरिण्य कश्यप द्वारा भक्त प्रह्लाद पर अत्याचार किए गए थे ठीक उसी तरह सरकार भी प्रह्लाद रूपी किसानों पर अत्याचार कर रही है, लेकिन किसान कृषि कानूनों को रद्द करवा कर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि किसान संगठन लगातार मजबूती की तरफ बढ़ता जा रहा है अब उसे देश की जनता का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है.
ये भी पढ़ें: किसान कार्यक्रम में बोले अभय चौटाला, बीजेपी विधायक आएं तो नंगा करके पोल से बांध देना
वहीं पंजाब में बीजेपी नेता की पिटाई के मुद्दे पर बोलते हुए किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब में जो बीजेपी के विधायक के साथ घटना हुई है वो सरकार की गलत नीतियों के कारण हुई है, क्योंकि किसान किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के खिलाफ जो मामले दर्ज किए है उनसे वो डरने वाले नहीं है.