कैथल: किसानों द्वारा किए गए भारत बंद का असर प्रदेशभर में दिखाई दे रहा है जिसके चलते बाजारों में दुकानें बंद दिखी तो वहीं किसानों, आढ़तियों और दुकानदारों ने मिलकर कैथल में रोष मार्च निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाए.
ये भी पढ़ें: रेल सेवाओं पर भी भारत बंद का असर, कई ट्रेनें रद्द तो कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव, यात्रियों ने जताई नाराजगी
शुक्रवार सुबह से ही कैथल जिले के अलग-अलग रास्तों पर किसानों ने अपने प्रदर्शन शुरू कर दिए थे और शहर के बाजारों में दुकानों को बंद करवाने के लिए किसानों और दुकानदारों की छोटी-छोटी टोलियां आठ से 10 ग्रुपों में पूरे शहर में घूमती रही और लोगों से निवेदन करती रही कि जिन लोगों ने दुकान खोल रखी है वो कृपया किसानों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद कर दें.
ये भी पढ़ें: भारत बंद के दौरान कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ऊंचाहार एक्सप्रेस, यात्रियों में गुस्सा
इस दौरान इन किसानों का कहना था कि भारत सरकार देश के अन्नदाताओं के साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रही है. वो तीन कृषि कानूनों का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं और जब तक केंद्र सरकार 3 कृषि कानून वापस नहीं लेगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: भारत बंद: कुंडली बॉर्डर पर ग्रामीणों और किसानों के बीच झड़प, दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे और पत्थर
किसानों ने कहा कि आज हर वर्ग किसानों के साथ हैं चाहे वो विद्यार्थी हो, दुकानदार हो, मजदूर हो, आढ़ती हो या नौकरी करने वाला कोई व्यक्ति. किसानों ने कहा कि आज कैथल में पूरे दिन रोष मार्च निकाले जाएंगे. वहीं किसानों ने कैथल के तितरम मोड पर बाईपास पर भी जाम लगाया और इसके अलावा शहर में आने वाले हर नाके पर किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला.