कैथल: प्रदेश की मंडियों में फसल खरीद शुरू होने के बाद जहां किसान फोन पर मैसेज आने और ना आने की समस्या से परेशान था तो वहीं अब किसानों को थोड़ी राहत मलती दिखाई दी है. जिले की अनाज मंडी में काफी दिनों बाद किसानों के चहरों पर खुशी देखने को मिल रही है.
मंगलवार को कैथल की अनाज मंडी में आए किसानों को मैसेज का इंतजार नहीं करना पड़ा जिसके कारण मंडी में भारी मात्रा में अनाज की बोरियां पहुंच रही हैं. दरअसल मैसेज की समस्या को लेकर सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है जिसकी वजह से अब किसानों को मंडियों को चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नए कृषि कानून का फायदा: हरियाणा के ये किसान सरकारी एजेंसी को फसल नहीं बेचना चाहते, प्राइवेट पहली पसंद
इससे पहले किसानों की शिकायत थी की उन्होंने मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा रखा था और उनकी फसल भी तैयार थी लेकिन मैसेज नहीं आ रहा था और कुछ किसानों की फसल तैयार नहीं थी तो उनके पास मंडी में फसल लाने के लिए मैसेज पहुंच जाता था जिसके बाद किसानों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.