ETV Bharat / state

कैथल: टिकरी बॉर्डर पर गांव भाणा के किसान की हुई मौत - किसान आंदोलन टिकरी बॉर्डर

टिकरी बॉर्डर पर शुक्रवार को गांव भाणा के एक किसान की मौत हो गई जिसके बाद मृतक किसान का उनके पैृतक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

village bhana farmer died tikri border
टिकरी बॉर्डर पर गांव भाणा के किसान की हुई मौत
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:05 PM IST

कैथल: किसान आंदोलन के दौरान टिकरी बॉर्डर पर शुक्रवार को गांव भाणा के एक किसान की मौत हो गई जिसके बाद मृतक किसान 55 वर्षीय बलदेव सिंह ढुल का पार्थिव शरीर गांव भाणा में लाया गया.

इस दौरान गांव सेरधा से ट्रैक्टर और ट्रालियों की यात्रा निकाल कर पार्थिव शरीर को गांव भाना लाया गया और उनकी अंतिम यात्रा में लगभग 60 मोटरसाइकिल, 50 ट्रैक्टर, 20 कारें और बाकी प्राइवेट व्हीकल थे शामिल थे.

इस मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर भाणा ने मृतक किसान केल परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और घर में एक नौकरी देने के लिए सरकार से मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का पक्ष देखते हुए ये कानून वापस ले लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: झज्जर: टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत

वहीं शाम तक मृतक किसान बलदेव सिंह का अन्तिम संस्कार कर दिया गया. उनके संस्कार में पूर्व विधायक सुलतान सिंह जडोला, कांग्रेस नेता सतबीर भाणा, भाकियू जिला प्रधान, होशियार गिल, किसान नेता भूरा राम पबनावा, प्रदेश महासचिव रतनमान गुट भी शामिल हुए. आपको बता दें कि गांव भाणा से इस आंदोलन में शहीद होने वाला ये दूसरा किसान है.

कैथल: किसान आंदोलन के दौरान टिकरी बॉर्डर पर शुक्रवार को गांव भाणा के एक किसान की मौत हो गई जिसके बाद मृतक किसान 55 वर्षीय बलदेव सिंह ढुल का पार्थिव शरीर गांव भाणा में लाया गया.

इस दौरान गांव सेरधा से ट्रैक्टर और ट्रालियों की यात्रा निकाल कर पार्थिव शरीर को गांव भाना लाया गया और उनकी अंतिम यात्रा में लगभग 60 मोटरसाइकिल, 50 ट्रैक्टर, 20 कारें और बाकी प्राइवेट व्हीकल थे शामिल थे.

इस मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर भाणा ने मृतक किसान केल परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और घर में एक नौकरी देने के लिए सरकार से मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का पक्ष देखते हुए ये कानून वापस ले लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: झज्जर: टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत

वहीं शाम तक मृतक किसान बलदेव सिंह का अन्तिम संस्कार कर दिया गया. उनके संस्कार में पूर्व विधायक सुलतान सिंह जडोला, कांग्रेस नेता सतबीर भाणा, भाकियू जिला प्रधान, होशियार गिल, किसान नेता भूरा राम पबनावा, प्रदेश महासचिव रतनमान गुट भी शामिल हुए. आपको बता दें कि गांव भाणा से इस आंदोलन में शहीद होने वाला ये दूसरा किसान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.