कैथल: शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने मंगलवार को एक अवैध फैक्ट्री में नकली सैनिटाइजर का जखीरा पकड़ा है. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जहां पूरा देश एकजुट है लेकिन कुछ लोग थोड़े पैसों के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक कैथल मैन बाजार में भारी मात्रा में सैनिटाइजर होने की सूचना के आधार पर सीआईए वन पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पर रखा सैनिटाइजर का जखीरा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए. क्योंकि सैनिटाइजर एक ज्वलनशील पदार्थ होता है और भीड़भाड़ वाले इलाके में सैनिटाइजर रखे जाने से कोई भी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
सीआईए पुलिस के इंस्पेक्टर किशोर ने बताया कि हमें सूत्रों के हवाले से पता चला था कि बाजार में नकली सैनिटाइजर बनाने का धंधा में चल रहा है. उसी आधार पर हमने छापेमारी की है. यहां जापानी कंपनी के मारके वाला नकली सैनिटाइजर बनाया जा रहा था. जिसको हमने कब्जे में ले लिया है.अब जो भी नियम अनुसार कार्रवाई बनेगी वो हम करेंगे. अभी हमने मामला दर्ज कर लिया है और मौके से कोई भी पकड़ा नहीं गया है लेकिन हमने टीम गठित कर दी है जो सारे मामले की जानकारी जुटाकर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस ले पाएंगे प्राइवेट स्कूल