ETV Bharat / state

नकली इनकम टैक्स ऑफिसरों को दुकानदार ने पकड़ा, फिर हुआ जो... - ताजा समाचार

गुहला चीका के गांव भूसंला में नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर आए 3 लोगों की पोल दुकान मलिक के सामने खुल गई.

नकली इनकम टैक्स ऑफिसर
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 5:39 PM IST

कैथल: गुहला चीका के गांव भूसंला में नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर आए 3 लोगों की पोल दुकान मलिक के सामने खुल गई. दुकान मलिक ने नकली इनकम टैक्स ऑफिसरों को पकड़ लिया.

नकली इनकम टैक्स ऑफिसर

दुकान मालिक मलकीत सिंह घुम्मन ने बताया कि वो अपनी दुकान पर बैठा था कि गाड़ी में 3 कर्मचारी आए और अपने आप को इनकम टैक्स के कर्मचारी बताने लगे. मेरी दुकान से जबरदस्ती दो पेटी माल उठा कर गाड़ी में ले जाने लगे. रिश्वत की मांग करने लगे जिस पर उन्हें शक हुआ. शक होने पर मार्किट के लोगों ने पकड़कर नकली इनकम टैक्स ऑफिसरों की धुनाई कर दी. सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नकली कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.


कैथल: गुहला चीका के गांव भूसंला में नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर आए 3 लोगों की पोल दुकान मलिक के सामने खुल गई. दुकान मलिक ने नकली इनकम टैक्स ऑफिसरों को पकड़ लिया.

नकली इनकम टैक्स ऑफिसर

दुकान मालिक मलकीत सिंह घुम्मन ने बताया कि वो अपनी दुकान पर बैठा था कि गाड़ी में 3 कर्मचारी आए और अपने आप को इनकम टैक्स के कर्मचारी बताने लगे. मेरी दुकान से जबरदस्ती दो पेटी माल उठा कर गाड़ी में ले जाने लगे. रिश्वत की मांग करने लगे जिस पर उन्हें शक हुआ. शक होने पर मार्किट के लोगों ने पकड़कर नकली इनकम टैक्स ऑफिसरों की धुनाई कर दी. सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नकली कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.


munish turan 


स्लग - कैथल में नकली इन्कम टैक्स कर्मचारी काबू।

एंकर - कैथल के कस्बे गुलहा चीका के गांव भूसंला में दुकानों पर रेड करने नकली बनकर आए 3 कर्मचारियों को लोगों ने काबू पाने में सफलता हासिल की है, ये जानकारी देते हुए मलकीतसिंह घुम्मन ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था कि गाड़ी में 3 कर्मचारी आए ओर अपने आप को इन्कम टैक्स के कर्मचारी बताने लगे व मेरी दुकान से जबरदस्ती दो पेटी माल उठा कर गाड़ी में ले जाने लगे व रिश्वत की मांग करने लगे जिस पर शक होने पर मार्किट के लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नकली कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।

  वायरल वीडियो

Thanks for using WeTransfer! Your files were sent successfully.
Click 'Download images' to view images
Files sent to

2 files, 43.4 MB in total ・ Will be deleted on 15 March, 2019
Thanks for using WeTransfer. We'll email you a confirmation as soon as your files have been downloaded.
 
Recipients

Download link
https://we.tl/t-XdaZsCpIXX
2 files
NAKLI INCOME TAX KARMCHARI (1).mp4
NAKLI INCOME TAX KARMCHARI (2).mp4

To make sure our emails arrive, please add noreply@wetransfer.com to your contacts.

Get more out of WeTransfer, get Plus

About WeTransfer   ・   Help   ・   Legal   ・   Report this transfer as spam
                                                           


--



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.