कैथल: शहीदों की याद में प्रशासन की ओर से शहीदी स्मृति सप्ताह मनाया जा रहा है. ये सप्ताह 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. रविवार को कैथल में दो अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत जहां छात्रों और नागरिकों द्वारा स्टेडियम से एकता दौड़ लगाई गई.
वहीं कमेटी चौक के नजदीक स्थित हरियाणा शहीद स्मारक पर एचएपी मधुबन से आई पुलिस विभाग की बैंड टीम ने देशभक्ति भावना से ओत-प्रोत मधुर धुनें बजाई. इस अवसर पर एसपी शशांक कुमार सावन द्वारा पुलिस बैंड टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया.
कार्यक्रम के दौरान चौ. छोटूराम इंडोर स्टेडियम से एकता दौड़ को एसपी शशांक कुमार सावन द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले स्कूल-कॉलेज के करीब 300 खिलाडियों, पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों और नागरिकों द्वारा एकता दौड़ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बॉक्सिंग, जूडो, हैडबॉल, वूशु, बास्केटबॉल, आर्चरी, तलवार-बाजी और कुश्ती के खिलाडियों ने हिस्सा लिया.
ये दौड़ इंडोर स्टेडियम से शुरु होकर पिहोवा चौक के ऊपर से वापिस चौ. छोटूराम इंडोर स्टेडियम पहुंची. जिसके दौरान शहर के नागरिकों को देश की एकता और अखंडता कायम रखने का संदेश दिया. इस अवसर पर दौड में हिस्सा लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए एसपी द्वारा संदेश दिया गया कि स्वस्थ और नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को नियमति व्यायाम करना चाहिए.
ये भी पढे़ं:-कृषि कानूनों के खिलाफ असंध में किसानों ने खोला मोर्चा, दहन किया पीएम का पुतला
उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वाले शहीदों से प्रेरणा लेकर युवा वर्ग देश और समाज हित में कार्य करें. उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सुपूतों की गौरव-गाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दी हो. यो एकता दौड़ उन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि है.