ETV Bharat / state

हुड्डा परिवार पर बरसे रामबिलास शर्मा, बोले- अब बंद होगी बाप, बेटा एंड कंपनी

author img

By

Published : May 26, 2019, 6:55 PM IST

रविवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा कैथल एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा.

रामविलास शर्मा, शिक्षा मंत्री

कैथल: हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रविवार को हुड्डा परिवार पर जमकर निशाना साधा. जब पत्रकारों ने उनसे हुड्डा के कांटे वाली बात की तो उन्होंने कहा कि हम जींद में मिढा जी का नॉमिनेशन भरवा कर बाहर निकले थे तभी हमें वह मिल गए तो वह बात हो गई, लेकिन बाप बेटा एंड संस कंपनी हरियाणा में अब बंद होने वाली है. उन्होंने कहा कि अब यह कंपनी हरियाणा में और नहीं चलने वाली.

क्लिक कर देखें वीडियो

हरियाणा सरकार में मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि जो हादसा सूरत में हुआ है वह बहुत निंदनीय है और हमने भी अपने विभागों को आदेश दे दिए हैं कि वह भी सभी कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करें. उन्होंने बताया कि निरीक्षण करने के बाद कई कोचिंग सेंटरों में खामियां पाई गई हैं. रामबिलास शर्मा ने ये भी कहा कि जो बिना परमिशन के चल रहे हैं. सभी को बंद कर दिया जाएगा ताकि किसी की जान को खतरा ना बने.

क्लिक कर देखें वीडियो

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास 18,000 ऐसे स्कूलों की लिस्ट आई है, जिनकी हालत जर्जर हो चुकी है. हम उनकी मरम्मत करवाने का काम करेंगे. ताकि बच्चों के साथ किसी तरह का कोई हादसा ना हो.

साथ ही उन्होंने अध्यापकों के स्थानांतरण के बारे में कहा कि स्थानांतरण की प्रक्रिया पहले भी हमने ऑनलाइन की थी और अब भी छुट्टियों के दौरान प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें जिस भी अध्यापक को स्थानांतरण करना होगा. वो ऑनलाइन अप्लाई करके स्थानांतरण करवा सकता है.

कैथल: हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रविवार को हुड्डा परिवार पर जमकर निशाना साधा. जब पत्रकारों ने उनसे हुड्डा के कांटे वाली बात की तो उन्होंने कहा कि हम जींद में मिढा जी का नॉमिनेशन भरवा कर बाहर निकले थे तभी हमें वह मिल गए तो वह बात हो गई, लेकिन बाप बेटा एंड संस कंपनी हरियाणा में अब बंद होने वाली है. उन्होंने कहा कि अब यह कंपनी हरियाणा में और नहीं चलने वाली.

क्लिक कर देखें वीडियो

हरियाणा सरकार में मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि जो हादसा सूरत में हुआ है वह बहुत निंदनीय है और हमने भी अपने विभागों को आदेश दे दिए हैं कि वह भी सभी कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करें. उन्होंने बताया कि निरीक्षण करने के बाद कई कोचिंग सेंटरों में खामियां पाई गई हैं. रामबिलास शर्मा ने ये भी कहा कि जो बिना परमिशन के चल रहे हैं. सभी को बंद कर दिया जाएगा ताकि किसी की जान को खतरा ना बने.

क्लिक कर देखें वीडियो

साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास 18,000 ऐसे स्कूलों की लिस्ट आई है, जिनकी हालत जर्जर हो चुकी है. हम उनकी मरम्मत करवाने का काम करेंगे. ताकि बच्चों के साथ किसी तरह का कोई हादसा ना हो.

साथ ही उन्होंने अध्यापकों के स्थानांतरण के बारे में कहा कि स्थानांतरण की प्रक्रिया पहले भी हमने ऑनलाइन की थी और अब भी छुट्टियों के दौरान प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें जिस भी अध्यापक को स्थानांतरण करना होगा. वो ऑनलाइन अप्लाई करके स्थानांतरण करवा सकता है.





स्लग - बाप बेटा एंड कंपनी हो जाएगी बंद
जिन कोचिंग सेंटर को सही तरीके से नहीं बनाया गया सरकार उनको पर कार्रवाई करते हुए उनको करवाएगी बंद 
18000 सरकारी स्कूलों की की जाएगी मरमत  - रामविलास शर्मा 
एंकर - हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ब्राह्मणों के कार्यक्रम के तहत आज कैथल में पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों से बात करते कहा कि जो हादसा सूरत में हुआ है वह बहुत निंदनीय है और हमने भी अपने विभागों को आदेश दे दिए हैं कि वह भी सभी कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करें और दिन में भी खामियां पाई गई है जो बिना परमिशन के चल रहे हैं सब को बंद कर दिया जाएगा ताकि किसी की जान को खतरा ना बने।
साथ ही उन्होंने बोलते कहा कि हमारे पास 18000 ऐसे स्कूलों की लिस्ट आई है जिनकी हालत जर्जर हो चुकी है हम उनको मरमत करने का काम करेंगे ताकि बच्चों के साथ किसी तरह का कोई हादसा ना हो।
साथ ही उन्होंने अध्यापकों के स्थानांतरण के बारे में बोलते कहा कि स्थानांतरण की प्रक्रिया पहले भी हमने ऑनलाइन की थी और अब भी छुट्टियों के दौरान नहीं है प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें जिस भी अध्यापक को स्थानांतरण करना होगा। वह ऑनलाइन अप्लाई करके स्थानांतरण करवा सकता है।
जब उनसे हुड्डा के कांटे वाली बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम जींद में मिढा जी का नॉमिनेशन भरवा कर बाहर निकले थे तभी हमने वह मिल गए तो वह बात हो गई लेकिन बाप बेटा एंड संस कंपनी हरियाणा में अब न होने वाली है अब यह कंपनी हरियाणा में और नहीं चलने वाली।
उन्होंने बोलते हुए कहा कि भाजपा ने एक प्रचंड जीत हासिल की है ममता जैसे नेता प्रधानमंत्री बनने की सोच रहे थे लेकिन उन सभी के सपनों पर पानी फिर गया और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पहले से भी मजबूत हो गई है और 130 करोड़ देशवासियों ने सही सोच समझ कर भाजपा को इतने भारी मतों से जिताया है।


============================================================================================================================
Download link 
https://we.tl/t-qtLlRK8TDF
2 files 
KTH 26 MAY M EDUCATION MINISTER RAM BILAS SHARMA PC V 2.mp4 
KTH 26 MAY M EDUCATION MINISTER RAM BILAS SHARMA PC V 1.mp4 

======================================================================================================================
Download link 
https://we.tl/t-6GVMTwBO8S
3 files 
KTH 26 MAY M EDUCATION MINISTER RAM BILAS SHARMA PC B 3.mp4 
KTH 26 MAY M EDUCATION MINISTER RAM BILAS SHARMA PC B 2.mp4 
KTH 26 MAY M EDUCATION MINISTER RAM BILAS SHARMA PC B 1.mp4 


====================================================================================================================





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.