कैथल: हरियाणा में जैसे-जैसे बरोदा उपचुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे ही प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. वहीं सरकार की ओर से भी उन पर लगातार आरोप लग रहे हैं. जमकर नेता एक दूसरे की खिंचाई कर रहे हैं.
बुधवार को कैथल में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर महर्षि बाल्मीकि यूनिवर्सिटी में हवन यज्ञ में शिरकत करने के लिए पहुंचे. यहां पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर हमला बोला. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इनके पास कोई काम नहीं है. सुबह ही उठकर ये मीडिया को बुला लेते हैं और प्रश्न उत्तर शुरू कर देते हैं. ये सब बिना मतलब की बातें हैं.
गुर्जर ने कहा कि कभी सरसों की खरीद की बात करते हैं, जब सरसों की आसानी से खरीद हो गई तो गेहूं की खरीद पर आ गए. अब जब गेहूं भी अच्छे से बिक गया तो इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की फसल नॉर्मल दिनों की तुलना में और भी ज्यादा अच्छे से बिकी है. किसान खुश हैं, उनका पेमेंट उनके खाते में गया है.
ये भी पढ़ें:-नूंह: कितनी कारगर हरियाणा सरकार की ऑनलाइन शिक्षा देने की योजना ? देखें ये रिपोर्ट