ETV Bharat / state

प्रदेश में परिस्थितियां बदली, इसलिए मोदी को रोज हरियाणा का भ्रमण करना पड़ रहा है- दुष्यंत

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 2:57 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अंजाम तक पहुंच रहा है. कैथल में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने रैली को संबोधित किया और जनता से वोट मांगे. उन्होंने पीएम पर बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में परिस्थितियां बदल गई हैं, इसलिए मोदी रोज हरियाणा का भ्रमण कर रहे हैं.

dushyant chautala comment on pm modi

कैथल: जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कैथल विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील की. बता दें कि जेजेपी ने कैथल विधानसभा से रामफल मलिक को मैदान में उतारा है. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, 'जिस तरह की परिस्थितियां प्रदेश में बन रही हैं और मोदी जी को हर रोज हरियाणा का भ्रमण करना पड़ रहा है एक स्थिति तो साफ को चुकी है कि प्रदेश से बीजेपी जा रही है और जेजेपी आ रही है.' बता दें कि हरियाणा में पीएम मोदी की रैलियों की सख्या बढ़ गई है. आज पीएम मोदी ऐलनाबाद के बाद रेवाड़ी में रैली करेंगे.

हरियाणा में जेजेपी की सरकार बनेगी- दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कि चंडीगढ़ विधानसभा का ताला इस बार जननायक जनता पार्टी की चाबी खोलने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि चाबी का छल्ला कौन बनेगा या नहीं भी बनाना पड़े ये वक्त बताएगा.

दुष्यंत चौटाला का पीएम पर तंज, देखें वीडियो

तंवर के साथ आने से ताकत बढ़ी है- दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कि तंवर के साथ आने ने जेजेपी की ताकत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि वो फतेहाबाद में हमारे उम्मीदवार के प्रचार में गए. उन्होंने अशोक तंवर को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि तंवर के साथ आने से जेजेपी को अतिरिक्त ताकत मिली है.

धमकी से नहीं डरता मेरे साथ हरियाणा की जनता- दुष्यंत

उन्होंने कहा कि वो किसी भी धमकी से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले के पास 200-300 लोग होंगे, लेकिन मेरे साथ हरियाणा की जनता है. गौरतलब है कि जेजेपी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. वहीं कैथल विधानसभा सीट कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का गढ़ मानी जाती है. वो यहां से मौजूदा विधायक है. वहीं बीजेपी ने कैथल से लालीराम गुर्जर को टिकट दिया है. प्रदेश में 21 अक्टूबर को चुनाव हैं. वहीं नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें- आज ताऊ देवीलाल के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, ऐसी हैं रैली की तैयारियां

कैथल: जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कैथल विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील की. बता दें कि जेजेपी ने कैथल विधानसभा से रामफल मलिक को मैदान में उतारा है. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, 'जिस तरह की परिस्थितियां प्रदेश में बन रही हैं और मोदी जी को हर रोज हरियाणा का भ्रमण करना पड़ रहा है एक स्थिति तो साफ को चुकी है कि प्रदेश से बीजेपी जा रही है और जेजेपी आ रही है.' बता दें कि हरियाणा में पीएम मोदी की रैलियों की सख्या बढ़ गई है. आज पीएम मोदी ऐलनाबाद के बाद रेवाड़ी में रैली करेंगे.

हरियाणा में जेजेपी की सरकार बनेगी- दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कि चंडीगढ़ विधानसभा का ताला इस बार जननायक जनता पार्टी की चाबी खोलने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि चाबी का छल्ला कौन बनेगा या नहीं भी बनाना पड़े ये वक्त बताएगा.

दुष्यंत चौटाला का पीएम पर तंज, देखें वीडियो

तंवर के साथ आने से ताकत बढ़ी है- दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कि तंवर के साथ आने ने जेजेपी की ताकत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि वो फतेहाबाद में हमारे उम्मीदवार के प्रचार में गए. उन्होंने अशोक तंवर को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि तंवर के साथ आने से जेजेपी को अतिरिक्त ताकत मिली है.

धमकी से नहीं डरता मेरे साथ हरियाणा की जनता- दुष्यंत

उन्होंने कहा कि वो किसी भी धमकी से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले के पास 200-300 लोग होंगे, लेकिन मेरे साथ हरियाणा की जनता है. गौरतलब है कि जेजेपी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. वहीं कैथल विधानसभा सीट कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का गढ़ मानी जाती है. वो यहां से मौजूदा विधायक है. वहीं बीजेपी ने कैथल से लालीराम गुर्जर को टिकट दिया है. प्रदेश में 21 अक्टूबर को चुनाव हैं. वहीं नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें- आज ताऊ देवीलाल के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, ऐसी हैं रैली की तैयारियां

Intro:कैथल पहुंचे जजपा सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला
-रामफल मलिक के लिए की जनसभा
-अबकी बार खटटर का पेपर जनता पाड़ेगी -दुष्यंत
-जजपा के हाथ में राज की चाबी, छल्ला कौन बनेगा ये वक्त बताएगा-दुष्यंत Body: कैथल से जजपा उम्मीदवार रामफल मलिक के समर्थन
में कैथल में चंदाना गेट रामलीला मैदान में जजपा सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला
की अध्यक्षता में आयोजित एक विशाल रैली में उमड़े जनसैलाब ने दावेदारी मजबूत की है। आज दुष्यंत चौटाला ने रामफल मलिक के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित कर मलिक को रिकार्ड
तोड़ मतों से जितवाने का आह्वान किया। जननायक जनता पार्टी के
राष्ट्रीयाध्यक्ष एवं जजपा के स्टार प्रचारक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कैथल में विकास व रोजगार मुहैया करवाने का नया इतिहास लिखा
जाऐगा। कांग्रेस व इनैलो के शासनकाल से जनता भली प्रकार से वाकिफ हो चुका
है, जहां सिर्फ जनता पर अत्याचार व विकास व रोजगार के नाम पर झूठे वादे
कर गुमराह किया गया है। जनता बिना किसी डर व भय के जजपा उम्मीदवार रामफल
मलिक के पक्ष में मतदान करें। मैं वादा करता हूं जजपा की सरकार आपकी आपनी
सरकार होगी, जिसमें हर वर्ग की सुनवाई होगी और चारों तरफ खुशहाली,
भाईचारा व शांति का माहौल स्थापित होगा। चौटाला ने आरोप लगाते हुए भाजपा
सरकार भी पूर्व की कांग्रेस सरकार के दिखाए मार्ग पर चलते हुए निरंतर
जनता पर अत्याचार बरपाती रही। अब समय आ चुका है कि कैथल की जागरूक जनता
अपनी वोट की ताकत से जनता का शोषण करने वाले कांग्रेस व भाजपा को मुंह
तोड़ जवाब देकर जजपा प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा बांधे। कांग्रेस व
भाजपा का एक ही मकसद रहा है कि झूठे सपने व वादे कर सत्ता हथियाकर जनता
का शोषण करना, लेकिन कांग्रेस व भाजपा भुल चुकी है कि काठ की हांडी
बार-बार नहीं चढ़ती है। इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस व भाजपा का
पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा की अबकी बात जजपा राज की चाबी बनने का काम करेगी लेकिन छल्ला कौन बनेगा ये वक्त बताएगा।

भाजपा ने प्रदेश का विकास करने की बजाए विनाश किया
जनसभा को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि बीते 5 वर्षों के दौरान
भाजपा अब तक हरियाणा प्रदेश में नकारा सरकार साबित हुई है। प्रदेश के
मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर किसी भी मंच से मुद्दों की बात नहीं करते,
क्योंकि प्रदेश में भाजपा सरकार ने ऐसा कोई भी काम नहीं करवाया जिसको
जनता के सामने बताया जा सके। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश अपराधों में नंबर
1 बनकर रहा गया है। प्रतिदिन प्रदेश में 1 हत्या, 3 बलात्कार व 4 डकैती
की घटनाएं घट रही हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करने वाले पूरी तरह
से खामोश हैं और बेटियों पर सरेआम अत्याचार हो रहे है। दुष्यंत ने कहा कि
भाजपा सरकार ने 4 बार हरियाणा को जलाने का काम किया और 80 बेकसूर लोगों
की जानें गवानी पड़ी। कभी आंदोलन के नाम पर निर्दयता पूर्वक दबाया गया तो
कभी डेरा प्रेमियों को गोलियों से छलनी किया गया।


भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पिटारा व ढकोसला
दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा
कि भाजपा ने जैसे पिछले चुनावी घोषण पत्र के वायदों को पूरा किया होगा
वैसे ही इस बार करेंगें। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र पर कटाक्ष करते
हुए कहा कि संकल्प पत्र में भाजपा ने लिखा है कि उन्होंने स्वामीनाथन
आयोग की रिपोर्ट को लागू करके किसानों की आया दोगुनी कर दी है, इससे बड़ा
झूठ और क्या हो सकता है कि आज किसान की आय दोगुनी तो क्या उसकी फसल का
लागत मुल्य भी पूरा नहीं हो पा रहा है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को
लागू करने को इन्होंने नकार दिया था। दुष्यंत ने कहा कि इन 5 सालों में
भाजपा किसान की आय तो दोगुनी नहीं कर पाई, लेकिन प्रदेश के कृषि मंत्री
की संपत्ति इन पांच सालों में शपथ पत्र के अनुसार 5 गुणा जरूर बढ़ गई है।

जजपा का घोषणा पत्र प्रदेश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा
रामफल मलिक के पक्ष में हलके के लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा का घोषणा पत्र आम आदमी के हितों को ध्यान
में रखते हुए तैयार किया गया है। जजपा की सरकार बनते ही बुढ़ापा पेंशन को
जहां 5100 रुपए कर दिया जाएगा वहीं पेंशन के लिए महिलाओं की आयु 55 वर्ष
व पुरुषों की आयु 58 वर्ष कर दी जाएगी। केंसर जैसी जानलेवा बिमारियों के
ईलाज के लिए बड़े व निजी अस्पतालों में ईलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी।
हरियाणा के युवाओं को गुडग़ांव जैसे शहरों में 75 प्रतिशत नौकरियों में
हिस्सेदारी निश्चित की जाएगी। पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए
गांव व शहरों में कमर्शियल आरओ प्लांट लगाए जाएंगे और घर घर पानी पहुंचना
उनकी प्राथमिकता होगी। कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही जजपा 5 साल से विकास कार्यों में
पिछड़े हरियाणा को विकास के मामले में नंबर 1 पर पहुंचाने के लिए
निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए विशेष नीति तैयार की जाएगी।

कांग्रेस, इनैलो व भाजपा शासनकाल में कैथल पिछड़ा
दुष्यंत चौटला ने कैथल का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के 5 सालों के
शासन के दौरान एक भी ईंट विकास कार्य के नाम पर नहीं लगाई गई। जबकि
कांग्रेस के शासनकाल में भी सिर्फ विकास कार्य कागजों में सिमटकर रह गए
है। जनता कांग्रेस, इनैलो व भाजपा के शासनकाल में कैथल के पिछड़ेपन का
दंश अभी तक झेल रही है, जबकि कांग्रेस व भाजपा कैथल में विकास करवाने का
राग अलापकर जनता को भ्रमित करने में लगे है। भाजपा ने 5 वर्ष के कार्यकाल
में कैथल को लवारिस बनाकर छोड़ दिया है। कुछ छुटभैये नेताओं ने जरूर
चांदी कूटी। दुष्यंत ने कहा कि कैथल एरिया कृषि के उत्पाद के मामले में
सबसे अव्वल है, लेकिन भाजपा ने यहां की कृषि और कृषक को खत्म करने की
नीति पर काम किया है। ऐसे में किसान खुद अंदाजा लगा सकता है कि यह सरकार
किसानों के हक की बात करने वाली नहीं अपितु कुछेक व्यापारिक घरानों के
लिए काम करने वाली सरकार है।

Conclusion:कैथल का विकास चाहते हो तो इस बार चूक न करना
दुष्यंत चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कैथल में आपके बीच
में झूठ और फरेब के ऊपर चिकर्नी चुपड़ी बातों का लबादा लगाकर छोटा भाई और
मोटा भाई भविष्य के सपने दिखाने के लिए आएंगे, लेकिन इनकी बातों में न
आना पिछली बार भी इन दोनों की जोड़ी ने जनता को ऐसे ही सुनहरे सपने
दिखाकर उनके वोट हथिया लिए थे। मुख्यमंत्री कैथल में दर्जनों बार आ चुके
है, लेकिन विकास के नाम चुप्पी साध लेते है। दुष्यंत ने कहा इस बार कोई
चूक न करना यदि कैथल का विकास चाहते हो तो रामफल मलिक जैसे मिलनसार,
ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा में भेजने का रास्ता साफ
करें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.