ETV Bharat / state

Kaithal Police Action: कैथल में इस वर्ष धरे गए 192 नशा तस्कर, भारी मात्रा में अफीम-गांजा, डोडा पोस्त व हेरोइन जब्त - अफीम गांजा पर कैथल पुलिस की कार्रवाई

कैथल में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्ती (kaithal police action on drug smugglers) का असर दिखाई देने लगा है. पुलिस ने इस वर्ष अभी तक 192 नशा तस्करों (drug smugglers arrested in Kaithal) को पकड़ा है. नशीला पदार्थ बेचकर बनाई प्रोपर्टी पर भी पुलिस एक्शन देखने को मिला है. पुलिस ने ऐसी संपत्ति को अटैच या ध्वस्त करने की कार्रवाई की है.

drug smugglers arrested in Kaithal large quantity of opium ganja doda post and heroin seized
कैथल में इस वर्ष धरे गए 192 नशा तस्कर, भारी मात्रा में अफीम-गांजा, डोडा पोस्त व हेरोइन जब्त
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 1:41 PM IST

कैथल: नशा तस्करों के खिलाफ कैथल पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. पुलिस ने इस वर्ष अब तक 127 केस दर्ज कर 192 नशा तस्करों (drug smugglers arrested in Kaithal) को गिरफ्तार किया है. कैथल एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पुलिस ने दो तस्करों की संपत्ति को अटैच किया है. वहीं एक नशा तस्कर की प्रॉपर्टी को ध्वस्त किया है. पुलिस ऐसे नशा तस्करों का रिकार्ड खंगाल रही है जिन्होंने नशा बेचकर संपत्ति अर्जित की है. इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि पंजाब सीमा से लगते क्षेत्र में उन्होंने स्पेशल एंटी नारकोटिक्स सेल का गठन कर रखा है. इस वर्ष कैथल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में तस्करों (doda post and heroin seized in Kaithal) से 12 किलो अफीम, 1 किलो चरस, 121 किलो डोडा पोस्त, 640 ग्राम हेरोइन, 36 किलो गांजा बरामद किया है.

कैथल: नशा तस्करों के खिलाफ कैथल पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. पुलिस ने इस वर्ष अब तक 127 केस दर्ज कर 192 नशा तस्करों (drug smugglers arrested in Kaithal) को गिरफ्तार किया है. कैथल एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पुलिस ने दो तस्करों की संपत्ति को अटैच किया है. वहीं एक नशा तस्कर की प्रॉपर्टी को ध्वस्त किया है. पुलिस ऐसे नशा तस्करों का रिकार्ड खंगाल रही है जिन्होंने नशा बेचकर संपत्ति अर्जित की है. इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि पंजाब सीमा से लगते क्षेत्र में उन्होंने स्पेशल एंटी नारकोटिक्स सेल का गठन कर रखा है. इस वर्ष कैथल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में तस्करों (doda post and heroin seized in Kaithal) से 12 किलो अफीम, 1 किलो चरस, 121 किलो डोडा पोस्त, 640 ग्राम हेरोइन, 36 किलो गांजा बरामद किया है.

पढ़ें: kaithal crime news: पूंडरी पुलिस कार्यप्रणाली से नाराज युवक ने खाया जहर, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.