कैथल: डॉ. पवन थरेजा को एक बार फिर से नगर परिषद का चेयरमैन बनाया गया है. बता दें कि वर्ष 2016 में हुए नगर परिषद के चुनाव के बाद शहर में पार्षद यशपाल प्रजापति को चेयरमैन बनाया गया था. इसके बाद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था. नया चेयरमैन बनाए जाने तक वाइस चेयरमैन डॉ. पवन थरेजा को कमान दी गई थी. इसके बाद हुए चुनाव में तत्कालीन विधायक रणदीप सुरजेवाला की मदद से सीमा कश्यप चेयरपर्सन बनी थीं.
बताया जा रहा है कि सीमा कश्यप पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें 7 मई को अर्बन लोकल बॉडी के डायरेक्टर ने सस्पेंड कर दिया था. पद खाली होने के कारण नगर परिषद के सभी कामकाज बाधित हो गए थे. ईओ बलबीर सिंह ने बताया कि विभागीय आदेशों के बाद एक्ट के अनुसार वाइस चेयरमैन डा. पवन थरेजा को चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. सीमा कश्यप के सस्पेंड होने से यह पद रिक्त था.
ये भी पढ़ें: आयुर्वेद से जुड़े घरेलू नुस्खे इम्युनिटी बढ़ाने में सक्षम, डॉक्टर से जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान
बता दें कि जिम्मेदारी मिलने के बाद डा. पवन थरेजा ने कहा कि मैं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मार्गदर्शन में शहर के विकास का काम करूंगा. पहले भी मैंने सभी को साथ लेकर काम किया है. मैं पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने की ‘सेवा और समर्पण’ अभियान की शुरुआत