कैथल: हरियाणा में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले 20-25 दिन में कैथल में नाबालिग के साथ बलात्कार की तीन चार घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं फिर से कैथल में दो रेप की घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें एक 16 साल की नाबालिग है.
नाबालिग के साथ बलात्कार
कैथल के थाना पूंडरी में डबल रेप का मामला सामने आया है. जिसमे एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप हुआ तो दूसरी जगह दो बच्चों की मां के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. दोनों मामलों की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने मनोज हत्याकांड में किया खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
दोनों ही घटनाओं में रेप के साथ-साथ ब्लैकमेल और जान से मारने की शिकायत पुलिस को दी गई है. सम्बंधित मामलों में डीएसपी बलजिंदर ने बताया कि दोनो ही मामलों में शिकायत आई थी तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है.