कैथल: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर उपायुक्त सुजान सिंह ने लोगों से ना घबराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. जिला में लोगों को किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है.
जरुरतमंद परिवार को मदद का भरोसा
उन्होंने कहा कि राशन, सब्जी आदि मूलभूत चीजों की सप्लाई लगातार जारी है. शहर में 20 स्थानों पर लगभग 3100 परिवारों को चयनित किया गया है, जो कि अपने जीवन का गुजर-बसर रोज कमा कर करते थे. ऐसे लोगों को राशन, खाना मुहैया करवाया जाएगा. संकट की इस घड़ी में सभी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग जरूरी है, ताकि कोई भी व्यक्ति खाने के अभाव में भूखा नहीं रहे.
बता दें कि उपायुक्त सुजान सिंह लघु सचिवालय सभागार में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे. इस मौके पर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि हर संभव सहयोग किया जाएगा. जरूरतमंद लोगों को राशन इत्यादि मुहैया करवाने में प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा.
ये भी जानें- रोहतक: लॉकडाउन की वजह से बीच रास्ते में फंसे ट्रक ड्राइवर
उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि जो भी संस्था इस तरह के कार्य करेगी, उनकी सुविधा के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे, वो उठाए जाएंगे. रोजाना 200 परिवार को सप्ताह भर का राशन, जिसमें आटा, दाल, चीनी, चावल, नमक, मिर्च, साबुन आदि जरूरी वस्तुएं होंगी. सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के जरिए ही हम इस महामारी को दूर करने में विजय प्राप्त कर सकते हैं. प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्रों में राशन, खाना, पहुंचाने की व्यवस्था के लिए एमडी शुगर मिल जगदीप सिंह को और ग्रामीण क्षेत्र के लिए डीडीपीओ जसविंद्र सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाओं की होम डिलिवरी के लिए जोमेटो से भी मदद ली जा सकती है. इस कंपनी के 18 राइडर्स हर समय आम जन के लिए जरूरी सामान के आर्डर आते ही उनके घर पर पहुंचाएंगे. बता दें कि नए बस स्टैंड के सामने अस्थाई रूप से झुग्गी-झोपडियों में रह रहे लगभग 15 परिवारों को संस्था प्रयास नि:शुल्क श्री श्याम रसोई के सहयोग से खाने के पैकेट बांट रही है.