कैथल: नरड़ गांव में एक विशेष समुदाय के लड़के द्वारा विदेश में बैठकर सभी दलित समुदाय को गाली देने का मामला सामने आया है. जिसके विरोध में अनुसूचित समुदाय के लोग सैकड़ों की संख्या में कैथल लघु सचिवालय पहुंचे और आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे.
इस दौरान उन्होंने व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा. लघु सचिवालय पहुंचे लोगों ने कहा कि नरड़ गांव का एक युवक विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर दलित समाज की बहू बेटियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करता है. बुरा भला कहता है, जिसे दलित समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.
ये भी पढ़िए: हिसार में 29 नवंबर को आयोजित होगी मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली
लोगों ने कहा कि युवक एक अपराधी है, जो परोल पर बाहर आया हुआ था और फर्जी तरीके से विदेश चला गया. उन्होंने आरोप लगाया कि वो विदेश में बैठकर दलित समाज के लोगों को अपना टारगेट बनाता है और गालियां देता है. लोगों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि 1 सप्ताह के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो दलित समाज बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा.