कैथल: जिले में सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई. जिससे मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अभी जले हुए सामान का आंकलन नहीं किया गया, लेकिन जले हुए सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
एक दिन पहले लिया हुआ सिलेंडर फटा
जब आग लगी तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फ़ोन किया गया और वह मौके पर आए उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. परिवार का कहना है कि उन्होंने सिलेंडर एक दिन पहले ही लिया था और परिवार वालों का कहना है कि शायद इसमें लीकेज की वजह से यह हादसा हुआ है.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
उन्होंने सिलेंडर कंपनी को ही इसका जिम्मेदार बताया है. उनका कहना था कि कंपनी ने अच्छे तरीके से सिलेंडर को चेक करके नहीं दिया था. जिससे ग्राहकों के साथ इतनी बड़ी है घटना घट गई. गनीमत रही कि इस सिलेंडर हादसे में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घर का लाखों का सारा सामान जलकर राख हो गया. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कैथल में जनकपुरी कॉलोनी गली नम्बर 2 के मकान में गैस सिलेंडर फटने से भयानक आग लग गई.
ये भी जाने- रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर का सारा सामान जलकर राख, लाखों रुपये के नुकसान की आशंका
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
आग लगने से पहले मकान में लेबर स्कूल बैग बनाने का काम कर रहे थे. जब गैस सिलेंडर से गैस की बदबू आई तो लेबर में अफरातफरी मच गई. और बचाव के लिये बाहर बाहर भाग जान बचाई। लेकिन घर का सामान जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंचकर फायरब्रिगेड ने आग काबू पाया.