कैथल: मंगलवार को रेलवे गेट के पास बने मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से हादसा हो गया. खबर है कि कैथल में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए. सभी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीक होने की वजह से पूरे घर में गैस फैल गई थी. जैसे ही परिवार में से किसी एक ने गैस जलाने की कोशिश की तो तेज धमाके से साथ घर में आग लग गई.
इस आगजनी में पांच लोग झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तक तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. बताया जा रहा है कि जब ये धमाका हुआ तो मुख्य गेट के सामने तीन महिलाएं खड़ी थी. जैसे ही सिलेंडर ब्लास्ट हुआ तो एक महिला को गेट जाकर लगा. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
गनीमत रही कि हादसे वक्त बच्चे घर में मौजूद नहीं थे. वो स्कूल में गए हुए थे. अभी तक आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. घायलों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. पुरुष की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिसको इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों का इलाज कैथल के अस्पताल में हो रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में बंदूक की नोंक पर बाइक की लूट, हवाई फायर करते हुए फरार हुए बदमाश
इस मामले पर जांच अधिकारी रोहतास ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कैथल में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके अलावा दमकल और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और आग में झुलसे लोगों को एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.