गुहला चीका: पेड़ों के संरक्षण के लिए जहां हरियाणा सरकार तमाम उपाय कर रही है. वहीं चीका की गौशाला के प्रधान व सदस्य सरकारी जमीन पर गौशाला की आड़ में अवैध निर्माण कार्य करवा रहे हैं. जिसका स्थानीय निवासियों ने पुरजोर विरोध किया और मामले की सूचना नगर पालिका को दी. सूचना मिलते ही नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच कर नगर पालिका की जमीन में हो रहे अवैध कब्जे व निर्माण कार्य को रुकवाया.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी महेंद्र पाल जिंदल ने बताया कि गौशाला चीका के प्रधान व सदस्य सरकारी जमीन पर गौशाला की आड़ में अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करवा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद पेड़ों की भी कटाई की है. उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने के लिए निर्माण सामग्री भी भारी मात्रा में गिराई गई है. उन्होंने कहा कि गौशाला प्रधान और सदस्यों पर पेड़ काटने और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में केस दर्ज होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सोनीपत शराब घोटाला: 'हरियाणा सरकार सिर्फ लीपापोती कर दोषियों को बचा रही है'
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने मामले की सूचना दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए वो मौके पर पहुंचे हैं और अवैध निर्माण को रुकवाया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं जिला वन विभाग कैथल के अधिकारी राजीव ने फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि वो जल्द ही मामले की छानबीन के लिए एक टीम भेजेंगे. जो पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ भारतीय वन विभाग अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.