कैथल: कोरोना वायरस ने एक बार फिर कैथल में दस्तक दी है. पूरे 1 महीने बाद कैथल में कोरोना का एक नया केस सामने आया है. कैथल में अब 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इससे पहले कैथल में कोरोना के दो केस सामने आए थे, जो जमात से संबंध रखते थे. उनके बाद यह तीसरा केस सामने आया है.
यह युवक हाल ही में गुरुग्राम से आया था और आने के बाद उसे होम क्वारंटाइन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल लिए थे, जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और पुलिस के द्वारा युवक के घर और आस पास के एरिया को भी सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- आतंकी रियाज नाइकू का मददगार मोस्ट वांटेड 'चीता' सिरसा से गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह का कहना है कि संक्रमित युवक गुरुग्राम से आया था. उसे उसके घर पर ही क्वारंटाइन किया गया था. आज उसका सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है इसलिए उसे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के अंदर ले जा रहे हैं. हम यह भी जांच करेंगे कि इस युवक के संपर्क में और कौन-कौन आया है और उनको भी क्वारंटाइन किया जाएगा.
कुछ लोगों को क्वारंटाइन किया भी गया है. स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंची हैं और हम इस एरिया को पूरी तरह से सील करके आसपास के लोगों के भी स्वास्थ्य की जांच करेंगे और प्रशासन के द्वारा इस एरिया को सैनिटाइज भी किया जाएगा.
इस पॉजिटिव केस के मिलने के बाद कैथल स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल है क्योंकि कोरोना वायरस के जो दो केस पहले कैथल में आए थे, वह पूरी तरह से ठीक हो गए थे. जिले में कोरोना का डर खत्म होने के साथ ही हालात सामान्य हो गए थे, लेकिन यह नया मामला आने के बाद एक बार फिर लोगों में डर का माहौल बन गया है.
ये भी पढे़ंः सोनीपत शराब घोटालाः सरकार में तकरार! विज ने कहा- आबकारी विभाग और पुलिस में तालमेल नहीं