कैथल: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. कोरोना वायरस के चलते खानपुर मेडिकल कॉलेज में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिले में कोरोना वायरस के कारण ये पहली मौत है. बताया जा रहा है कि 71 वर्षीय बुजुर्ग काफी समय से बीमार था.
राजौंद थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोरोना वायरस के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन मृतक के परिवार से मिला. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बुजुर्ग कई बीमारियों से ग्रस्त था.
जिसका इलाज खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था और इलाज के दौरान ही उनका कोविड-19 का टेस्ट किया गया. जिसमें वो संक्रमित पाए गए थे और 2 दिन पहले ही उनकी अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार देर रात राजौंद में कैथल प्रशासन की देखरेख में किया गया.
ये भी पढ़िए: अनलॉक-1ः जानें हरियाणा में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, गुरुग्राम-फरीदाबाद छूट से बाहर
थाना प्रभारी ने बताया कि बड़ी सावधानी के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा राजौंद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.