कैथल: जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प के तहत 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिनकी कीमत लगभग 24 लाख रुपये है से अभियान शुरू किया है. प्रेस वार्ता करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक और नए अभियान में कांग्रेस के साथियों ने जरूरतमंद मरीजों के लिए ‘मुफ्त ऑक्सीजन सेवा’ की भी शुरुआत की है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दो चार्ली टोर्नेडो मशीन से कैथल जिले के साथ-साथ पूरे कुरुक्षेत्र और जींद जिले में भी छिड़काव किया जाएगा.
रणदीप सुरजेवाला ने मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड, जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है. मनोहर सरकार कालाबाजारी को रोकने में नाकाम है.
ये भी पढ़ें: केंद्र और राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने में फेल साबित हुई: रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम केयर फंड में लगभग 20000 करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ तथा मुख्यमंत्री आपदा राहत फंड में 250 करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ. एक साल में इस पैसे का इस्तेमाल कहां हुआ. मोदी और खट्टर सरकार को इस पैसे का हिसाब देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: किसान लाठीचार्ज को सुरजेवाला ने बताया हरियाणा सरकार का क्रूर चेहरा, दी ये बड़ी चेतावनी