ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम पर बरसे कांग्रेस नेता जयप्रकाश, 'सतविंदर राणा और भूपेंद्र दहिया को निर्दोष बताकर दुष्यंत कर रहे लीपापोती'

author img

By

Published : May 17, 2020, 8:17 PM IST

रविवार को कांग्रेस नेता जयप्रकाश ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में सतविंदर राणा को निर्दोष बताकर डिप्टी उप मुख्यमंत्री लीपा-पोती कर रहे हैं.

congress leader jai prakash on liquor scam
congress leader jai prakash on liquor scam

कैथल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश ने सोनीपत शराब घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सतविंदर राणा और भूपेंद्र दहिया को निर्दोष बताकर उपमुख्यमंत्री लीपापोती कर रहे हैं. जयप्रकाश ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एसआईटी के सामने खुद बैठ जाएं और सामने सतविंदर और भूपेंद्र दहिया बैठ जाएं, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

सतविंदर राणा पर हुई कार्रवाई पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े व्यक्ति का इस तरह के मामलों में नाम आना बुरी बात है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहते चल रहे हैं कि सतविंद्र राणा को हिरासत में नहीं बल्कि पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ये सरासर गलत है.

सतविंदर राणा और भूपेंद्र दहिया को निर्दोष बताकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर कर रहे लीपा-पोती

जेपी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि ये एफआईआर पुरानी है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. ये एफआईआर 28 मार्च की है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र दहिया, सतविंदर राणा और उपमुख्यमंत्री को एसआईटी के सामने बैठाकर पूछताछ करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा तस्करी का मामला है. जिसमें हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दाल काली नहीं बल्की पूरी दाल ही काली है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री इस मामले में लीपापोती करके अपने आपको और अपने मुलाजिमों को बचा नहीं सकते.

इसे भी पढ़ें: सोहना: दिल्ली से ट्रक में बिहार जा रहे मजदूरों को चालक ने बीच रास्ते में ही छोड़ा

कैथल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश ने सोनीपत शराब घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सतविंदर राणा और भूपेंद्र दहिया को निर्दोष बताकर उपमुख्यमंत्री लीपापोती कर रहे हैं. जयप्रकाश ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एसआईटी के सामने खुद बैठ जाएं और सामने सतविंदर और भूपेंद्र दहिया बैठ जाएं, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

सतविंदर राणा पर हुई कार्रवाई पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े व्यक्ति का इस तरह के मामलों में नाम आना बुरी बात है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहते चल रहे हैं कि सतविंद्र राणा को हिरासत में नहीं बल्कि पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ये सरासर गलत है.

सतविंदर राणा और भूपेंद्र दहिया को निर्दोष बताकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर कर रहे लीपा-पोती

जेपी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि ये एफआईआर पुरानी है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं. ये एफआईआर 28 मार्च की है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र दहिया, सतविंदर राणा और उपमुख्यमंत्री को एसआईटी के सामने बैठाकर पूछताछ करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा तस्करी का मामला है. जिसमें हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दाल काली नहीं बल्की पूरी दाल ही काली है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री इस मामले में लीपापोती करके अपने आपको और अपने मुलाजिमों को बचा नहीं सकते.

इसे भी पढ़ें: सोहना: दिल्ली से ट्रक में बिहार जा रहे मजदूरों को चालक ने बीच रास्ते में ही छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.