ETV Bharat / state

कैथल: गड्ढे भरने के लिए लाई गई राख से परेशान कॉलोनीवासियों ने किया रोड जाम - Shakti Nagar Colony Kaithal

कैथल के चंदाना गेट पर स्थित शक्ति नगर कॉलोनी वासियों ने राख से परेशान हो कर रोड जाम कर दिया. प्रशासन ने दो घंटों बाद लोगों को समझा कर जाम खुलवाया.

Colony residents did road jam in kaithal
कॉलोनी वासियों ने किया रोड जाम
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 7:02 PM IST

कैथल: चंदाना गेट पर स्थित शक्ति नगर कॉलोनी वासियों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. दरअसल कॉलोनी में एक मंदिर बना हुआ है जिसमें एक बाबा मंदिर की जमीन पर सेलर की राख डलवा रहा है. जो हवा में उड़ कर लोगों के घरों में आ रही है जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दमे का शिकार बनते जा रहे हैं.

उसी एरिया में पड़ने वाली कई कॉलोनियों के लोग जब बाबा से मिलने के लिए गए और कहा कि बाबा आप इस राख को यहां से हटवा दो या राख यहां पर मत डलवाओ. तब बाबा ने कॉलोनी वासियों को धमकाया और कहा कि कुछ भी कर लो मैं ये राख यहां से नहीं हटाऊंगा. उसके बाद कॉलोनी वासी प्रशासन के पास गए लेकिन प्रशासन ने भी कोई कार्रवाई नहीं की.

घरों में आ रही है राख

तेज हवा चलने के बाद वो राख लोगों के घरों में आ रही है. जिससे उनके कपड़ों में घर में और खाने में राख जा रही है. जिसे छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक सभी लोग दमे का शिकार होते जा रहे हैं. जिससे परेशान होकर कॉलोनी वासियों ने चंदाना गेट पर गांव की तरफ से आने वाले रोड को जाम कर दिया. जाम लगभग 2 घंटे लगा रहा. जब जाम की जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिली तो दोनों मौके पर पहुंचे.

शक्ति नगर में रहने वाले जितेंद्र धीमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मंदिर में एक बाबा रहता है और इस मंदिर के आस-पास चार पांच एकड़ जमीन है जो काफी गहरी है उसका भरने करने के लिए बाबा यहां पर सेलर की राख डलवा रहा है. ये मामला प्रशासन के संज्ञान में भी है. क्योंकि हम कई बार प्रशासन के पास जा चुके हैं लेकिन वो लोग बाबा से डरते हैं और कोई कार्रवाई नहीं करते. मजबूरन आज इन लोगों ने सड़क पर आ कर रोड जाम करना पड़ा है.

जब पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कॉलोनी वासियों से बात की और कहा कि हमें 2 दिन का समय दे दो 2 दिन के अंदर ही हम इस राख को यहां से हटवा देंगे इस आश्वासन के बाद कॉलोनी वासियों ने जाम खोल दिया और कहा कि अगर 2 दिन में कोई कार्रवाई नहीं होती तो हम दोबारा जाम लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- नशे के मामले में सबसे आगे निकला सिरसा जिला, देखिए ये रिपोर्ट

कैथल: चंदाना गेट पर स्थित शक्ति नगर कॉलोनी वासियों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. दरअसल कॉलोनी में एक मंदिर बना हुआ है जिसमें एक बाबा मंदिर की जमीन पर सेलर की राख डलवा रहा है. जो हवा में उड़ कर लोगों के घरों में आ रही है जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दमे का शिकार बनते जा रहे हैं.

उसी एरिया में पड़ने वाली कई कॉलोनियों के लोग जब बाबा से मिलने के लिए गए और कहा कि बाबा आप इस राख को यहां से हटवा दो या राख यहां पर मत डलवाओ. तब बाबा ने कॉलोनी वासियों को धमकाया और कहा कि कुछ भी कर लो मैं ये राख यहां से नहीं हटाऊंगा. उसके बाद कॉलोनी वासी प्रशासन के पास गए लेकिन प्रशासन ने भी कोई कार्रवाई नहीं की.

घरों में आ रही है राख

तेज हवा चलने के बाद वो राख लोगों के घरों में आ रही है. जिससे उनके कपड़ों में घर में और खाने में राख जा रही है. जिसे छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक सभी लोग दमे का शिकार होते जा रहे हैं. जिससे परेशान होकर कॉलोनी वासियों ने चंदाना गेट पर गांव की तरफ से आने वाले रोड को जाम कर दिया. जाम लगभग 2 घंटे लगा रहा. जब जाम की जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिली तो दोनों मौके पर पहुंचे.

शक्ति नगर में रहने वाले जितेंद्र धीमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मंदिर में एक बाबा रहता है और इस मंदिर के आस-पास चार पांच एकड़ जमीन है जो काफी गहरी है उसका भरने करने के लिए बाबा यहां पर सेलर की राख डलवा रहा है. ये मामला प्रशासन के संज्ञान में भी है. क्योंकि हम कई बार प्रशासन के पास जा चुके हैं लेकिन वो लोग बाबा से डरते हैं और कोई कार्रवाई नहीं करते. मजबूरन आज इन लोगों ने सड़क पर आ कर रोड जाम करना पड़ा है.

जब पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कॉलोनी वासियों से बात की और कहा कि हमें 2 दिन का समय दे दो 2 दिन के अंदर ही हम इस राख को यहां से हटवा देंगे इस आश्वासन के बाद कॉलोनी वासियों ने जाम खोल दिया और कहा कि अगर 2 दिन में कोई कार्रवाई नहीं होती तो हम दोबारा जाम लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- नशे के मामले में सबसे आगे निकला सिरसा जिला, देखिए ये रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.