कैथल: जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आती जा रही है. दुकानों पर नकली मिठाइयां बनने का दौर शुरू हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए रविवार को सीएम फ्लाइंग ने फूड सेफ्टी मेडिकल टीम के साथ कई मिठाइयों की दुकान पर रेड मारी. रेड के दौरान फूड सेफ्टी मेडिकल टीम ने सैकड़ों क्विंटल मिठाई ऐसी पाई. जिसकी गुणवत्ता बेहत खराब थी. सीएम फ्लाइंग ने सभी मिठाई दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज ने कहा कि हमने सभी के सैंपल भेजे हैं. जैसे ही रिपोर्ट सामने आएगी. उस आधार पर सभी मिठाइयों की दुकान के मालिकों के खिलाफ नोटिस भेजकर एफआईआर दर्ज की जाएगी. यह अभियान हमारा दिवाली तक जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि दिवाली के समय पर काफी संख्या में नकली मिठाई बेची जाती है. जिसे आम लोग खाते हैं और उनका स्वास्थ्य खराब होता है. आज भी रेड मारकर सैकड़ों क्विंटल मिठाई हमें ने कब्जे में ली है और कुछ मिठाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
सीएमफ्लाइंग इंस्पेक्टर कंवर सिंह ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि कैथल की कई दुकानों पर नकली मिठाई बनाई जा रही है. उस आधार पर रेड की गई. मौके पर ऐसे कई पाउडर भी बरामद किए गए हैं. जो नकली मिठाई और नकली खोया बनाने के काम आते हैं. जब रिपोर्ट आएगी तो इन पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की नई फसल बीमा योजना पर किसानों को नहीं विश्वास, देखिए ये रिपोर्ट