कैथल: किसान आंदोलन के दौरान हुए उत्पात को लेकर चीका पुलिस ने किसानों और नेताओं पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने किसान नेता, आम आदमी पार्टी के नेता, आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स सहित कुल 150 से 200 लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, चोरी, सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाने, बल्वा और अन्य आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
थाना प्रभारी चीका निर्मल सिंह ने बताया कि 25 तारीख को उत्पात मचाने वाले व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सभी लोगों की जल्द पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा.
गौरतलब है कि, कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवंबर से हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसानों ने केंद्र सरकार को सीधी चेतावनी दे रखी है कि जबतक तीनों कृषि कानूनों में किसानों के मन मुताबिक बदलाव नहीं किए जाते. तब तक वो पूरे दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच होगी- मनोहर लाल