कैथल: चीका क्षेत्र में 2.22 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बीती 29 दिसंबर को कुछ बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर नकल पिस्तौल के बल पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो स्क्रैप व्यापारियों से 2.22 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि रिमांड़ के दौरान आरोपी के पास से 1200 रुपये की नकदी बरामद की गई है. वहीं बाकी के रुपये आरोपी ने खर्च कर दिए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने पलवल में दिया धरनारत किसानों को समर्थन
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं चौथे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.