कैथल: दो कार आमने-सामने से टकरा गई. इस टक्कर में एक गाड़ी गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में कार चालक महिला को चोट आई है. फिलहाल महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि एक महिला कार चला रही थी. टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर साइड की खाई में गिर गई. महिला को चोट आई हैं. महिला को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी कार मौके से फरार है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.