ETV Bharat / state

कैथल में तालाब के लिए सरपंच को दी गई रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल

कैथल के गांव दनौदी से मंगलवार को एक गंभीर मामला सामने आया. जहां मछली पालन के लिए विनोद कुमार नामक व्यक्ति ने गांव के सरपंच और सेक्रेटरी पर रिश्वत के आरोप लगाए गए हैं. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

रिश्वत लेते सरपंच और सैक्रटरी
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 10:07 AM IST

कैथल: मंगलवार को जिले के गांव दनौदी निवासी विनोद कुमार ने ग्योंग गांव के सरपंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में ग्योंग का सरपंच रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है. गांव दनौदी निवासी विनोद कुमार ने शिकायत में बताया कि उसने गांव ग्योंग में मछली पालन के लिए 13.76 लाख रुपये में बोली देकर तालाब लिया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

शिकायत में उसने बताया कि बोली की राशि सरपंच को दे दी थी, जिसकी कच्ची रसीद उसके पास फोन में है. इसके बाद सरपंच विक्रम और सेक्रेटरी योगेश ने उससे रिश्वत के नाम पर 3 लाख रुपए डिमांड की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे बोली कैंसल कर देंगे.

इसके बाद उसने दोनों को 50 हजार रुपये की रिश्वत दी और पैसे देते हुए का वीडियो बना लिया ताकि उसके साथ कोई धोखा न हो सके. वायरल वीडियो में सरपंच पैसे गिनकर सचिव को दे रहा है. सचिव 3-4 बार तो पैसे कम बताकर लेने से इंकार कर देते हैं, लेकिन सरपंच के कहने पर पैसे रख लेते हैं.

शिकायतकर्ता का कहना है कि इसके बाद आरोपी उसे धमकी देने लगे कि या तो बकाया रिश्वत के पैसे दो नहीं हम आपका तालाब का ठेका रद्द कर देंगे. आरोपी बाद में उसे जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास है.

फिलहाल शिकायत मिलने पर एसपी वसीम अकरम ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. बता दें कि आरोपी सरपंच और सैक्रटरी दोनों ने ही रिश्वत लेने या मांगने से इंकार कर दिया है और आरोपों को झूठा करार दिया है. फिलहाल अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि रिश्वत का आरोप कितना सही है.

कैथल: मंगलवार को जिले के गांव दनौदी निवासी विनोद कुमार ने ग्योंग गांव के सरपंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में ग्योंग का सरपंच रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है. गांव दनौदी निवासी विनोद कुमार ने शिकायत में बताया कि उसने गांव ग्योंग में मछली पालन के लिए 13.76 लाख रुपये में बोली देकर तालाब लिया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

शिकायत में उसने बताया कि बोली की राशि सरपंच को दे दी थी, जिसकी कच्ची रसीद उसके पास फोन में है. इसके बाद सरपंच विक्रम और सेक्रेटरी योगेश ने उससे रिश्वत के नाम पर 3 लाख रुपए डिमांड की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे बोली कैंसल कर देंगे.

इसके बाद उसने दोनों को 50 हजार रुपये की रिश्वत दी और पैसे देते हुए का वीडियो बना लिया ताकि उसके साथ कोई धोखा न हो सके. वायरल वीडियो में सरपंच पैसे गिनकर सचिव को दे रहा है. सचिव 3-4 बार तो पैसे कम बताकर लेने से इंकार कर देते हैं, लेकिन सरपंच के कहने पर पैसे रख लेते हैं.

शिकायतकर्ता का कहना है कि इसके बाद आरोपी उसे धमकी देने लगे कि या तो बकाया रिश्वत के पैसे दो नहीं हम आपका तालाब का ठेका रद्द कर देंगे. आरोपी बाद में उसे जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास है.

फिलहाल शिकायत मिलने पर एसपी वसीम अकरम ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. बता दें कि आरोपी सरपंच और सैक्रटरी दोनों ने ही रिश्वत लेने या मांगने से इंकार कर दिया है और आरोपों को झूठा करार दिया है. फिलहाल अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि रिश्वत का आरोप कितना सही है.



स्क्रिप्ट -- 
गांव ग्योंग के सरपंच एवं ग्राम सचिव का रिश्वत लेते हुए वीडियो एवं आयडियो वायरल होने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया 
उसने दोनों को 50 हजार रुपए रिश्वत दी और पैसे देते हुए का वीडियो बनाया  

एंकर - गांव दनौदी निवासी विनोद कुमार ने शिकायत में बताया कि उसने गांव ग्योंग में मछली पालन हेतु 13.76 लाख रुपए में बोली देकर तालाब लिया था। बोली की राशि सरपंच को दे दी थी, जिसकी कच्ची रसीद उसके पास फोन में है। इसके बाद सरपंच विक्रम ङ्क्षसह एवं सैक्रेटरी योगेश ने उससे रिश्वत के नाम पर 3 लाख रुपए डिमांड की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे बोली कैंङ्क्षसल कर देंगे और न ही तालाब से मछली निकालने देंगे। इसके बाद उसने दोनों को 50 हजार रुपए रिश्वत दी और पैसे देते हुए का वीडियो बना लिया, ताकि उसके साथ कोई धोखा न हो सके। वायरल वीडियो में सरपंच पैसे गिनकर सचिव को दे रहा है। सचिव साहब 3/4 बार तो पैसे कम बताकर लेने से इंकार कर देते हैं, लेकिन सरपंच के कहने पर पैसे रख लेते हैं। ठेकेदार का कहना है इसके बाद आरोपी उसे धमकी देने लगे कि या तो बकाया रिश्वत के पैसे दो नहीं हम आपका तालाब का ठेका रद्द कर देंगे। आरोपी बाद में उसे जान से मारने की धमकी देने लगे, जिसकी रिकार्डिंग भी उसके पास है। आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्द भी बोले हैं। बाद में ठेकेदार ने मामले की शिकायत एस.पी. वसीम अकरम को दी थी और एस.पी. ने मामले की जांच के आदेश दिए। हालांकि शुरू से सरपंच विक्रम ङ्क्षसह व सचिव योगेश कुमार रिश्वत लेने या मांगे जाने के अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठे बताते आ रहे हैं, लेकिन अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी और उसके बाद ही मामले में आगे सच्चाई आ पाएगी। डी.एस.पी. कुलवंत ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

बाइट - डीएसपी - कुलवंत 
बाइट - विनोद - शिकायतकर्ता ठेकेदार 
3 रिकॉर्डिंग मोबाइल फ़ोन की है जिसमे सरपंच ठेकेदार से रिश्वत की बात कर रहा है 
गांव ग्योंग के सरपंच व् सेक्रेटरी ठेकेदार से रिश्वत 50000 लेते हुए - v2 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.