कैथल: सरकारी अस्पताल में आज सांसद नायब सैनी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. किसान आंदोलन को देखते हुए भारी सुरक्षा बल मौजूद रहा और कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद नायब सैनी ने कहा कि ये टीका सबको लगवाना चाहिए. कोरोना को भगाने के लिए टीकाकरण जरूरी है.
'ओवैसी की बात मान लेनी चाहिए'
एक सवाल के जवाब में सांसद सैनी ने कहा कि गुरुग्राम में मंगलवार को मीट की दुकानों को बंद रखने का निर्णय ठीक लिया गया है. उन्होंने कहा हमारी बाल काटने वाले लोग भी मंगलवार को दुकानें बंद रखते हैं. फिर जब उनसे ये पूछा गया कि ओवैसी ऐसा कह रह हैं कि शुक्रवार को शराब की दुकानों को भी बंद रहना चाहिए. इस पर सांसद सैनी ने कहा कि ओवैसी की बात भी ठीक है, उनकी बात को भी मानना चाहिए.
ये भी पढे़ं- रोहिंग्या मुसलमानों पर विज का बड़ा बयान, बोले- भारत देश कोई धर्मशाला नहीं
'विदेश से आए हर व्यक्ति की जांच होनी चाहिए'
गृह मंत्री अनिल विज ने रोहिंग्या मुसलमानों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत देश कोई धर्मशाला नहीं है. इस पर सांसद नायब सैनी ने कहा कि ये एक विश्व का अपना प्रोटोकॉल है कि दूसरे देश का व्यक्ति अगर किसी देश में प्रवेश करता है तो उसके पास पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. अगर उसके पास पूरे कागज हैं और जांच में सही है तभी उसको प्रवेश मिलना चाहिए.
'किसानों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं'
पत्रकारों के प्रश्न कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो किसानों से केवल एक फोन की दूरी पर हैं. इस पर उन्होंने बात टालने की कोशिश की लेकिन दोबारा प्रश्न करने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार प्रयास किए हैं और किसानों के साथ 11 दौर की बातचीत भी हुई है और अब किसानों पर ये छोड़ा गया है कि अगर किसान बात करना चाहें तो सरकार के दरवाजे हमेशा बात करने के लिए खुले हैं.
ये भी पढे़ं- कालका और ऐलनाबाद दोनों जगह से लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला