कैथल: बृजेंद्र सिंह ने कैथल में लोगों से मुलाकात की और ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचने का आग्रह भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को जींद की धरती से गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की अगुवाई में भाजपा के वरिष्ठ नेता-कार्यकर्ता केंद्रीय गृह मंत्री का भारी तादाद में मौजूद लोगों के साथ पुरजोर अभिनंदन करेंगे. एक पथ दो काज करते हुए जींद के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित होने वाली रैली में भाजपा शीर्ष नेतृत्व एक तरह से हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य में जन समर्थन यात्रा का आगाज किया जा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. कलायत विधानसभा क्षेत्र में 7 सितंबर को उनका कारवां पहुंचेगा.
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 75 पार का नारा दिया है. देश में एक संविधान लागू होने के बाद देश प्रेम की जो भावना नागरिकों में जागृत हुई है उससे विरोधी दलों के पल्ले कुछ ब्योंत नहीं रहा. इस परिदृश्य में भाजपा ने अन्य तमाम दलों का रहा सहा सियासी गणित बिगाड़ दिया है. परिणामस्वरूप सुबह से शाम तक विरोधी दलों के नेता भाजपा में शामिल होने के दरवाजे तलाश रहे हैं.