ETV Bharat / state

CM बनने के सवाल पर फिर छलका बीरेंद्र सिंह का दर्द, बोले- आसान नहीं है सीएम बनना - बीजेपी

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि '2-3 हजार लड़के कहते हैं  सीएम आया, सीएम आया. मैं तो 20 साल से आया हूं. मैं तो सीएम नहीं बना, सीएम बनना इतना आसान नहीं है.'

चौ. बीरेंद्र सिंह
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 12:37 PM IST

कैथल: चौ. बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर सीएम बनने की इच्छा का जिक्र किया है. दरअसल वो 16 अगस्त को जींद में होने वाली 'आस्था रैली' का निमंत्रण देने के लिए कैथल पहुंचे थे. जहां उन्होंने जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला पर तंज कसते हुए खुद के सीएम बनने की बात कही.

बीरेंद्र सिंह की सीएम बनने की इच्छा

'मैं तो 20 साल में नहीं बना सीएम'
जब बीरेंद्र सिंह से जेजेपी को लेकर सवाल किया गया जिसका जवाव देते हुए उन्होंने कहा कि ' 2-3 लड़के कहते हैं सीएम आया, सीएम आया. मैं तो 20 साल से आया हूं. मैं तो सीएम नहीं बना, सीएम बनना इतना आसान नहीं है.'

ये भी पढ़े:हिसार: सेना की जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में तीन जासूस गिरफ्तार

'मैंने केंद्रीय पद से इस्तीफा दिया'
बीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोई तो सरपंच पद से भी इस्तीफा नहीं देता है. मैंने तो अपने बेटे और परिवारवाद को बढ़ावा ना मिले इसके लिए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

'आस्था रैली' में शाह करेंगे चुनावी शंखनाद
गौरतलब है कि 16 अगस्त को जींद में बीजेपी की ओर से 'आस्था रैली' का आयोजन किया जा रहा है. रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद करेंगे. इस दौरान अमित शाह को बीजेपी में जुड़े नए सदस्यों के 100 किलो फॉर्म से तोला जाएगा.

कैथल: चौ. बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर सीएम बनने की इच्छा का जिक्र किया है. दरअसल वो 16 अगस्त को जींद में होने वाली 'आस्था रैली' का निमंत्रण देने के लिए कैथल पहुंचे थे. जहां उन्होंने जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला पर तंज कसते हुए खुद के सीएम बनने की बात कही.

बीरेंद्र सिंह की सीएम बनने की इच्छा

'मैं तो 20 साल में नहीं बना सीएम'
जब बीरेंद्र सिंह से जेजेपी को लेकर सवाल किया गया जिसका जवाव देते हुए उन्होंने कहा कि ' 2-3 लड़के कहते हैं सीएम आया, सीएम आया. मैं तो 20 साल से आया हूं. मैं तो सीएम नहीं बना, सीएम बनना इतना आसान नहीं है.'

ये भी पढ़े:हिसार: सेना की जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में तीन जासूस गिरफ्तार

'मैंने केंद्रीय पद से इस्तीफा दिया'
बीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोई तो सरपंच पद से भी इस्तीफा नहीं देता है. मैंने तो अपने बेटे और परिवारवाद को बढ़ावा ना मिले इसके लिए केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

'आस्था रैली' में शाह करेंगे चुनावी शंखनाद
गौरतलब है कि 16 अगस्त को जींद में बीजेपी की ओर से 'आस्था रैली' का आयोजन किया जा रहा है. रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद करेंगे. इस दौरान अमित शाह को बीजेपी में जुड़े नए सदस्यों के 100 किलो फॉर्म से तोला जाएगा.

Intro:कोई सरपंच का पद नहीं छोड़ता, मैंने केंद्रीय मंत्रीमंडल छोड़ा : बीरेंद्र सिंह
-जींद में अमित शाह को 100 किलो सदस्यता फार्मों से तोला जाएगा
-कहा, इनैलो के बाद अब कांग्रेस विधायक भी छोड़ेंगे पार्टी, कांग्रेस में व्यक्तिगत स्वार्थ की लड़ाई चल रही है
-जो पार्टी पिछले 2 माह से अपने अध्यक्ष का फैसला नहीं कर सकी, तो उसका आकर्षण खत्म हो जाता है
-ठहाके से किया इनैलो व जेजेपी पर कटाक्ष, कहा, 6 माह से रैली में बोल रहे हैं आया-आया सी.एम. आया, मैं भी 20 साल से हू

ं, लेकिन मैं तो कभी सी.एम. बना नहीं
-कैबिनेट में जगह बुद्धि या लोगों की ताकत से मिलती हैBody:
कैथल : 16 अगस्त को जींद में होने वाली आस्था रैली का निमंत्रण देने के लिए कैथल पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद 

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम जींद रैली में अमित शाह को पहली बार अनोखे तरीके से तौला जाएगा। लोग पहले नेताओं को नोटों, 

लड्डूओं एवं फूलों से तोलते आए हैं, लेकिन अबकी बार हम अपने नेता को भाजपा से जुडऩे वाले नए कार्यकत्र्ताओं के 100 किलो 

से अधिक सदस्यता फार्मों से तौलेंगे। 
बीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी तो इनैलो विधायकों के पार्टी छोडऩे की झड़ी लगी हुई है, जल्द 

ही कांग्रेस के विधायक भी पार्टी छोड़ेंगे। क्योंकि कांग्रेस में व्यक्तिगत स्वार्थ की लड़ाई चल रही है। जो पार्टी पिछले 2 माह से अपने 

अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर सकी, उसका आकर्षण खत्म हो जाता है। 
....इनैलो व जेजेपी में चल रही लड़ाई में इनैलो टूटने का चाचा-भतीजे द्वारा एक-दूसरे पर लगाए गए आरोपों पर बीरेंद्र सिंह ने 

ठहाके लगाते हुए कहा कि 2-3 हजार लडक़े हर रैली में नारे लगाते हैं कि आया-आया सी.एम. आया, मैं भी 20 साल से राजनीति 

में हूं, लेकिन मैं तो कभी सी.एम. नहीं बना। ऐसे सी.एम. नहीं बनते।
....बीरेंद्र सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कैबिनेट में जगह वैसे ही नहीं मिलती। उसके लिए नेता में बुद्धि होने चाहिए या 

लोगों की ताकत।
....बिरेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कि भाजपा परिवारवाद के खिलाफ है। इसलिए मैंने अपने बेटे ब्रिजेंद्र सिंह को टिकट 

दिलवाने से पहले केंद्रीय मंत्रीमंडल पद से इस्तीफा दे दिया था। मेरे तो अभी राज्यसभा के 3 वर्ष भी बचे हुए हैं। मैंने तो राज्यसभा 

सदस्यता भी छोडऩे के लिए कह दिया था। कुछ लोग तो सरपंच पद नहीं छोड़ पाते और मैंने तो केंद्रीय मंत्रीमंडल का पद छोड़ 

दिया।

Conclusion:बाइट-बीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.