कैथल: कोरोना ने कैथल जिले में कहर बरपा रखा है. मंगलवार को गुहला चीका के कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बैंक को सात दिन के लिए बंद कर दिया है. बैंक में मौजूद 9 ब्रांच सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है.
7 दिनों के लिए बैंक किया बंद
जानकारी देते हुए गुहला स्वास्थ्य विभाग टीम के सदस्य संतलाल ने बताया कि चीका के कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनका कल कैथल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिया गया था. उनके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले बैंक के सभी 9 कर्मचारियों को होम क्वांरटीन किया गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल भी लिया जाएगा. जिनमें से 7 कर्मचारी चीका के हैं और 1 कर्मचारी सीवन व 1 कर्मचारी कलायत का है.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक को 7 दिनों के लिए बंद करवाया गया है ताकि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. इसके अलावा ब्रांच मैनेजर के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और उनके परिजनों का भी टेस्ट किया जाएगा.
प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, सरकार ने जब से लॉकडाउन में छूट दी है, तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 700 को पार कर रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32,876 हो गई है और प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 406 हो गई है. वहीं कैथल की बात करें तो जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 230 है जिनमें से 166 स्वस्ठ हो चुके हैं. जिले में कोरोना एक्टिव केस 64 हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में हुआ 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, 20 हजार परिवारों का क्या होगा ?