कैथल: इनेलो के कुरुक्षेत्र लोकसभा के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला कैथल में लोगों से वोट की अपील करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कुरुक्षेत्र सीट पर किसी पार्टी विशेष से लड़ाई करने नहीं आया, मैं अपने आप को साबित करने के लिए यहां पर आया हूं.
अर्जुन चौटाला ने कहा कि जैसे महाभारत में अर्जुन ने जीत हासिल की थी वैसे मैं भी यहां पर जीत हासिल कर लूंगा. उनका कहना है कि यहां 9 हलकों में बहुत ज्यादा समस्याएं है कुछ स्टेट लेवल पर भी हैं. सबसे बड़ी समस्या है कि युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मैं यहां से चुनाव लड़ रहा हूं और मुझे जनता का भरपूर भरोसा यहां से मिल रहा है. उन्हंने कहा कि मैं जीत हासिल कर कर कुरुक्षेत्र लोकसभा के लिए आगे जाकर केंद्र में मुद्दे उठाऊंगा और यहां के लोगों की समस्याओं का हल करूंगा.
उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर तंज कसते कहा कि दोनों ढ़कोसले की पार्टी हैं जो जनता को सिर्फ सपने दिखाती हैं. अगर मैं यहां से जीत जाता हूं तो हमारी पार्टी जनता के साथ किए गए वादे को पूरा करेगी. इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने भी कहा कि भाजपा पार्टी हमेशा सेना के शौर्य को गिराने वाली बात करती है. बीजेपी 2014 में बनी थी, लेकिन हमारी सेना शुरू से ही हमारे देश के लिए लड़ती आ रही है. उन्होंने पहले भी अपना शौर्य दिखाया है और आगे भी दिखाते रहेंगे.