कैथल: बच्चों में होने वाली अनीमिया जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए गुहला चीका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का फ्री चेकअप कर उन्हें दवाइयां दी गई.
गुहला चीका में फ्री स्वास्थ्य कैंप
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगने वाले इस कैंप का शुभारंभ चीका की चेयर पर्सन अमनदीप शर्मा ने रिबन काटकर किया. इसके साथ-साथ उन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया और मौजूद डॉक्टरों से स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी जानकारी भी ली.
230 बच्चों का किया गया फ्री चेकअप
बता दें कि कैंप के पहले दिन 230 बच्चों का चेकअप कर उन्हें दवाइयां दी गई. इसके साथ ही कैंप में मौजूद आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी वर्कर अपनी ड्यूटी संभालते हुए आने वाले बच्चों का फ्री चेकअप कर उनका रजिस्ट्रेशन भी साथ-साथ कर रही हैं.
क्या है अनीमिया ?
अनीमिया एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें शरीर के अंदर खून की कमी हो जाती है. अगर वक्त रहते इसका निदान न किया जाए तो ये गंभीर रूप ले सकता है, इसलिए जरूरी है कि आपको अनीमिया, उसके लक्षण और कारणों के बारे में पूरी जानकारी हो. साथ ही ये भी पता हो कि ऐसी कौन-सी चीजें हैं, जिन्हें खाने से अनीमिया को ठीक किया जा सकता है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में कंपनी में घुसा तेंदुआ, वन विभाग और पुलिस की टीम ने किया रेस्क्यू
अनीमिया के लक्षण
बात करें अनीमिया के लक्षणों की, तो थकान, कमजोरी, त्वचा का पीला होना, दिल की धड़कन का असामान्य होना, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, सीने में दर्द, हाथों और पैरों का ठंडा होना, सिरदर्द आदि अनीमिया की तरफ इशारा करते हैं. इसके अलावा स्टूल के कलर में बदलाव, कम ब्लड प्रेशर, स्किन का ठंडा पड़ना, स्प्लीन का साइज बढ़ना भी अनीमिया के लक्षण हैं.