कैथल: ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की गुहला यूनिट के कर्मचारियों ने बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी और कार्यकारी अभियंता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: कैथल: निजीकरण के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ और किसानों ने किया प्रदर्शन
इस मौके पर जिले के यूनिट प्रधान और कर्मचारियों ने बताया कि उपमंडल अधिकारी अपने चहते कर्मचारियों को अपनी मनचाही सीटों पर बिठाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि अभी कुछ समय पहले ही उप मंडल अधिकारी ने तीन टेक्निकल कर्मचारियों को शिकायत केंद्रों से उठाकर अपनी मनचाही सीट पर बैठा दिया है और टेक्निकल कर्मचारियों की पहले ही सब डिवीजन में काफी कमी है जिससे फील्ड के कर्मचारियों पर काम का दबाव काफी बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: कैथल: पुलिस से तंग आकर रेहड़ी चालाकों ने किया विरोध प्रदर्शन, विधायक से की मुलाकात
इसीलिए कर्मचारियों की मांग है कि इन तीनों टेक्निकल कर्मचारियों के ऑर्डर कैंसिल कर इन्हें दोबारा शिकायत केंद्रों पर लगाया जाए और कच्चे कर्मचारियों को महीने की 1 तारीख को वेतन देना सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ें: कैथल: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों ने जमकरा काटा हंगामा
उन्होंने कहा कि क्लेरीकल सीटों पर टेक्निकल कर्मचारियों को न बिठाया जाए और अगर कर्मचारियों की इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो गेट मीटिंग को धरने में तब्दील किया जाएगा और जनता के बीच में जाकर पोल खोलो अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रॉकी मित्तल को 25 मार्च तक न्यायिक हिरासत, भाई बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की मिली सजा
कर्मचारियों ने चेतावनी दी की गुहला डिवीजन की पूरी कार्यप्रणाली और किस कर्मचारी से कहां पर ड्यूटी ली जा रही है उसकी पूरी डिटेल तैयार करके उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रबंधक को भेजी जाएगी.