कैथल: सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले अध्यापक संघ और विभिन्न सरकारी संगठनों ने स्थानीय विधायक लीलाराम गुर्जर और शिक्षा मंत्री के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पिहोवा चौक पर विधायक लीलाराम गुर्जर और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का पुतला फूंका.
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जरनैल सिंह ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ के राज्य सचिव के पद पर तैनात कैथल के अध्यापक सतबीर गोयत को स्थानीय विधायक ने राजनीतिक कारणों से रंजिश निकालते हुए तबादला करा कर दूसरे जिले में भेज दिया है. जिसका विरोध अध्यापक संघ के साथ अन्य सभी संगठन कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये अध्यापक हमेशा कर्मचारियों के हक की आवाज उठाता है. इसीलिए उनका तबादला करा दिया गया.
सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जरनैल सिंह का कहना है कि स्थानीय विधायक लीलाराम गुर्जर और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की मिलीभगत के कारण ही अध्यापक का तबादला किया गया है. उनका कहना है कि कुछ समय पहले शिक्षा मंत्री कैथल आए थे. उस दौरान अध्यापक संघ ने हटाए गए शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों के विरोध में काले झंडे दिखाए थे. इसलिए राजनीतिक रंजिश के कारण उनको हटाया गया है.
जरनैल सिंह का कहना है कि अध्यापक के खिलाफ ऐसे लोगों ने शिकायत दी है. जिनके बच्चे उनके स्कूल में पड़ते ही नहीं हैं. उनका कहना है कि वो सभी विधायक के नजदीकी हैं. जरनैल सिंह का कहना है कि आज विरोध प्रदर्शन कर सतबीर गोयत का तबादला ना करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर सरकार ने सतबीर गोयत का तबादला नहीं रोका तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: JJP प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट