ETV Bharat / state

कैथलः गेहूं खरीद के दूसरे दिन भी हड़ताल पर आढ़ती - हड़ताल पर आढ़ती कैथल

प्रदेश में गेहूं खरीद के दूसरे दिन भी कैथल अनाज मंडी में आढ़ती हड़ताल पर हैं. अनाज मंडी के आढ़ती सरकार की नई खरीद पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते मंडी में आज दूसरे दिन भी गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो पाई. पढ़िए खबर...

Kaithal Adhati are on strike is Anaj Mandi
Kaithal Adhati are on strike is Anaj Mandi
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 5:18 PM IST

कैथलः हरियाणा में गेहूं की खरीद का आज दूसरा दिन है. लेकिन कैथल में दूसरे दिन भी गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है. इसकी वजह यह है कि कैथल के सभी आढ़ती पिछले काफी समय से हड़ताल पर हैं.

हालांकि सोमवार को आढ़तियों की प्रशासन के साथ एक मीटिंग हुई थी, जिसमें हड़ताल को खोलने का फैसला लिया गया था. लेकिन मंडी में ही मौजूद रहे दूसरे आढ़तियों ने इसका विरोध किया था. जिसके चलते आज भी कैथल अनाज मंडी में हड़ताल है, हालांकि कुछ किसान गेहूं लेकर जरूर आ रहे हैं लेकिन उसकी खरीद नहीं हो पा रही.

कैथलः आनाज मंडी में हड़ताल पर आढ़ती, नहीं हो रही गेहूं की खरीद

सरकार की खरीद नीति का विरोध

आढ़तियों का कहना है कि वो आज भी हड़ताल पर हैं. क्योंकि सरकार ने उनकी बातें नहीं मानी. जिसका विरोध अब भी जारी है और आज भी कैथल में गेहूं की खरीद नहीं होगी. आढ़तियों का कहना है कि किसान भी उनका समर्थन कर रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि किसान कह रह हैं कि सरकार की जो नीति है, उसका विरोध करते हुए वो अपनी गेहूं सरकारी एजेंसी को नहीं देंगे.

कैसे बिकेगा किसानों का गेहूं ?

अब देखना यह होगा कि कैथल की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद कब शुरू होगी ? सरकार दावा कर रही है कि किसान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा, लेकिन इस हालात से नहीं लगता कि किसान का एक-एक दाना बिक सकता है. अगर सरकार आढ़तियों की कुछ बातें माने तो वह हड़ताल खोल सकते हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा इनके पास नहीं पहुंचा और ना ही इनको गेहूं भरने के लिए बारदाना दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउन इफेक्ट: जरूरी सामान की किल्लत के बाद बढ़ने लगे दाम

कैथलः हरियाणा में गेहूं की खरीद का आज दूसरा दिन है. लेकिन कैथल में दूसरे दिन भी गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है. इसकी वजह यह है कि कैथल के सभी आढ़ती पिछले काफी समय से हड़ताल पर हैं.

हालांकि सोमवार को आढ़तियों की प्रशासन के साथ एक मीटिंग हुई थी, जिसमें हड़ताल को खोलने का फैसला लिया गया था. लेकिन मंडी में ही मौजूद रहे दूसरे आढ़तियों ने इसका विरोध किया था. जिसके चलते आज भी कैथल अनाज मंडी में हड़ताल है, हालांकि कुछ किसान गेहूं लेकर जरूर आ रहे हैं लेकिन उसकी खरीद नहीं हो पा रही.

कैथलः आनाज मंडी में हड़ताल पर आढ़ती, नहीं हो रही गेहूं की खरीद

सरकार की खरीद नीति का विरोध

आढ़तियों का कहना है कि वो आज भी हड़ताल पर हैं. क्योंकि सरकार ने उनकी बातें नहीं मानी. जिसका विरोध अब भी जारी है और आज भी कैथल में गेहूं की खरीद नहीं होगी. आढ़तियों का कहना है कि किसान भी उनका समर्थन कर रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि किसान कह रह हैं कि सरकार की जो नीति है, उसका विरोध करते हुए वो अपनी गेहूं सरकारी एजेंसी को नहीं देंगे.

कैसे बिकेगा किसानों का गेहूं ?

अब देखना यह होगा कि कैथल की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद कब शुरू होगी ? सरकार दावा कर रही है कि किसान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा, लेकिन इस हालात से नहीं लगता कि किसान का एक-एक दाना बिक सकता है. अगर सरकार आढ़तियों की कुछ बातें माने तो वह हड़ताल खोल सकते हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा इनके पास नहीं पहुंचा और ना ही इनको गेहूं भरने के लिए बारदाना दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउन इफेक्ट: जरूरी सामान की किल्लत के बाद बढ़ने लगे दाम

Last Updated : Apr 21, 2020, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.