ETV Bharat / state

आढ़ती दंपति हत्या मामला: रणदीप सुरजेवाला ने परिजनों को दी सांत्वना, बोले- सत्ता के नशे में सोई सरकार - रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस महासचिव

Aadhti couple murder case: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Aadhti couple murder case randeep surjewala) ने आढ़ती के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले में बढ़ते क्राइम को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा.

Aadhti couple murder case randeep surjewala
Aadhti couple murder case randeep surjewala
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 5:03 PM IST

कैथल: दो दिन पहले मॉडल टाउन में सत्यवान आढ़ती और उनकी पत्नी की दिनदहाड़े हत्या (Aadhti couple murder case) हुई थी. बदमाशों ने घर में घुसकर दोनों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. अभी तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. रविवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Aadhti couple murder case randeep surjewala) ने आढ़ती के परिजनों से मुलाकात की.

इस मौके पर सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार के पिछले 7 सालों के शासन में कैथल की अनाज मंडी और मॉडल टाउन में भय का माहौल है. आढ़ती, व्यापारी, दुकानदार खौफ के साएं में जीने को मजबूर हैं. औरतें-बच्चे सैर तक करने से कतरा रहे हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 7 सालों से कैथल में गुंडों का आतंक है. दिन दहाड़े गुंडे सरेआम हत्या कर रहे हैं. जनता भयभीत है और बीजेपी-जेजेपी सरकार सत्ता के नशे में सोई है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 6 साल पहले भी 18 मई 2015 की दोपहर को कैथल की नई अनाज मंडी में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश ने आढ़ती मनीष की गोली मारकर हत्या कर की थी. 6 साल के बाद भी हत्या की ये गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बड़ा हादसा: दम घुटने से एक ही गांव के चार लोगों की मौत

कैथल जिले के करोड़ा गांव में 23 जनवरी 2017 की रात को विकास की हत्या हुई थी. 5 साल बाद भी आज तक कोई सुराग नहीं लगा है. अक्टूबर 2019 में गांव तितरम के पास ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की 3 साल की बच्ची के हाथ-पांव काट दिए गए, फिर आंखें निकालकर निर्ममहत्या कर दी जाती है, लेकिन हत्यारों का आज तक कोई सुराग नहीं. गांव क्योड़क में हांसी बुटाना नहर किनारे 5 मार्च 2021 की सुबह वारदात को अंजाम दिया जाता है, कोई शिनाख्त नहीं और 5 महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं. ना ही अपराधियों का अता-पता है.

कैथल: दो दिन पहले मॉडल टाउन में सत्यवान आढ़ती और उनकी पत्नी की दिनदहाड़े हत्या (Aadhti couple murder case) हुई थी. बदमाशों ने घर में घुसकर दोनों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. अभी तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. रविवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Aadhti couple murder case randeep surjewala) ने आढ़ती के परिजनों से मुलाकात की.

इस मौके पर सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार के पिछले 7 सालों के शासन में कैथल की अनाज मंडी और मॉडल टाउन में भय का माहौल है. आढ़ती, व्यापारी, दुकानदार खौफ के साएं में जीने को मजबूर हैं. औरतें-बच्चे सैर तक करने से कतरा रहे हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 7 सालों से कैथल में गुंडों का आतंक है. दिन दहाड़े गुंडे सरेआम हत्या कर रहे हैं. जनता भयभीत है और बीजेपी-जेजेपी सरकार सत्ता के नशे में सोई है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 6 साल पहले भी 18 मई 2015 की दोपहर को कैथल की नई अनाज मंडी में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश ने आढ़ती मनीष की गोली मारकर हत्या कर की थी. 6 साल के बाद भी हत्या की ये गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बड़ा हादसा: दम घुटने से एक ही गांव के चार लोगों की मौत

कैथल जिले के करोड़ा गांव में 23 जनवरी 2017 की रात को विकास की हत्या हुई थी. 5 साल बाद भी आज तक कोई सुराग नहीं लगा है. अक्टूबर 2019 में गांव तितरम के पास ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की 3 साल की बच्ची के हाथ-पांव काट दिए गए, फिर आंखें निकालकर निर्ममहत्या कर दी जाती है, लेकिन हत्यारों का आज तक कोई सुराग नहीं. गांव क्योड़क में हांसी बुटाना नहर किनारे 5 मार्च 2021 की सुबह वारदात को अंजाम दिया जाता है, कोई शिनाख्त नहीं और 5 महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं. ना ही अपराधियों का अता-पता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.