कैथलः पूरे प्रदेश में आढ़ती गेहूं की ऑनलाइन खरीद के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. वहीं कैथल में आढ़ती लाइसेंस रिन्यू ना होने की वजह से भी सरकार से नाराज हैं.
कैथल में कुछ आढ़तियों के लाइसेंस का समय समाप्त हो चुका है और वो अपने लाइसेंस को रिन्यू कराना चाहते हैं. लेकिन उनका लाइसेंस रिन्यू नहीं हो रहा है.
आढ़तियों का आरोप है कि पूरे प्रदेश में तीन साल के लिए लाइसेंस बनाया जाता है. लेकिन कैथल में हर साल लाइसेंस बनवाना पड़ता है. जो पिछले तीन सालों से चल रहा है. जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जबकि पंजाब में 2000 रु. शुल्क लेकर लाइफटाइम लाइसेंस बनाया जाता है.